कोरोना संक्रमितों को रिकवर करने के प्रयासों को मिल रही सफलता के बीच संक्रमण ने तेजी पकड़ ली है। पिछले एक सप्ताह से हर दिन 20 हजार से अधिक दैनिक केस दर्ज किए जा रहे हैं जो पिछले 24 घंटे में 39 हजार के पार पहुंच गए हैं। केवल 5 दिनों 1.50 लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। वहीं, कोरोना टीकाकारण अभियान के तहत देश में वैक्सीन लाभार्थियों की संख्या 4 करोड़ के नजदीक पहुंच गई है।
Covid-19 Testing Process. Image courtesy- IANS
हर दिन बढ़ती जा रही नए संक्रमितों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 39,726 नए मामले दर्ज किए गए हैं। दिसंबर से अब तक दैनिक मामलों की यह सर्वाधिक संख्या है। बीते दिन 38 हजार से अधिक नए मरीज मिले थे। पिछले 5 दिनों में रिकॉर्ड 1,55,283 नए कोरोना मरीज दर्ज किए जा चुके हैं।
सर्वाधिक प्रभावित 6 राज्यों में छत्तसीगढ़ भी
देश के सर्वाधिक प्रभावित चल रहे 6 राज्यों में छत्तीसगढ़ भी शामिल हो गया है। महाराष्ट्र और पंजाब में तेजी से नए केस बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में 25,833 नए मरीज मिले हैं। बीते दिन यह संख्या 23 हजार थी। वहीं, पंजाब में 2369, केरल में 1899, कर्नाटक में 1488, गुजरात में 1227, छत्तीसगढ़ में 1066 नए मरीज पाए गए हैं।
24 घंटे में 20 हजार से अधिक मरीज रिकवर
देश में पिछले 24 घंटे में 154 मरीजों की मौत दर्ज की गई है। बीते दिन यह संख्या 172 थी। वहीं, रिकवरी संख्या में इजाफा तो हुआ है लेकिन नए दैनिक मरीजों की तुलना कम है। पिछले 24 घंटे में 20,654 मरीजों को रिकवर करने में कामयाबी मिली है। बीते दिन 17,741 मरीजों को रिकवर करने में कामयाबी मिली थी। देश में कोरोना डेथ रेट घटकर 1.38 फीसदी हो गया है और रिकवरी रेट 96.26 फीसदी है।
रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ रही एक्टिव केस की संख्या
पिछले एक सप्ताह से एक्टिव में हर दिन रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ोत्तरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में 18,918 एक्टिव केस बढ़ गए हैं। बीते दिन 17 एक्टिव केस बढ़े थे। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2,71,282 हो गई है। ताजा आंकड़ों को मिलाकर देश में पॉजिटिव मामले बढ़कर 1.15 करोड़ हो गए हैं। हालांकि, इनमें से 1.10 करोड़ को रिकवर किया जा चुका है। वहीं, 1.59 लाख की मौत हो चुकी है।
Covid-19 Vaccination Process. Image courtesy- IANS
वैक्सीन लाभार्थियों की संख्या 4 करोड़ के करीब
कोरोना महामारी को थामने के लिए 16 जनवरी से चल रहे टीकाकरण अभियान में अब तक देश में कुल 3,93,39,817 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। देश के 10 हजार से अधिक सरकारी अस्पतालों और सेंटर्स पर निशुल्क वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं, 20 हजार निजी अस्पतालों में वैक्सीन का मामूली शुल्क लिया जा रहा है।
📢#CoronaVirusUpdates:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 19, 2021
📍#COVID19 India Tracker
(As on 19 March, 2021, 08:00 AM)
➡️Confirmed cases: 1,15,14,331
➡️Recovered: 1,10,83,679 (96.26%)👍
➡️Active cases: 2,71,282 (2.36%)
➡️Deaths: 1,59,370 (1.38%)#IndiaFightsCorona#Unite2FightCorona#StaySafe
Via @MoHFW_INDIApic.twitter.com/7l4amUahOK
00