कोरोना संक्रमितों को रिकवर करने में हर दिन सफलता मिल रही है। इससे कुल एक्टिव केस 3 लाख के नीचे आ गए हैं। 26 राज्यों में 10 हजार से कम एक्टिव केस बचे हैं। वहीं, 6 प्रदेश ऐसे हैं जहां अब तक सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। देश का कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 95.69 फीसदी से अधिक हो गया है।
Image courtesy : Reuters
23 हजार नए पॉजिटिव केस मिले
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 23,950 नए संक्रमितों की पुष्टि की गई है। बीते दिन 19,556 नए संक्रमित केस मिले थे। पिछले सप्ताह से हर दिन मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।
कम नहीं हो रहा कोरोना डेथ रेट
कोरोना संक्रमितों की दैनिक मौतों की संख्या में पिछले कई दिनों से ज्यादा गिरावट नहीं देखी गई है। इसी वजह से कई दिनों से डेथ रेट नीचे जाने की बजाए 1.45 फीसदी पर रुका हुआ है। पिछले 24 घंटे में 333 मरीजों की मौत हुई है। बीते दिन 301 और उससे पहले 333 मरीजों की मौत हुई थी।
इन राज्यों में मौतों की संख्या सबसे ज्यादा
देश के 6 राज्य ऐसे हैं जहां अब तक 8 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 48,876 मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। कर्नाटक और तमिलनाडु में 12—12 हजार से अधिक मौते हुई हैं। दिल्ली में 10,329 मौतें हो चुकी हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल में 9 हजार से अधिक और यूपी में 8 हजार से ज्यादा लोग मर चुके हैं।
Image courtesy : PTI
26 हजार मरीज रिकवर हुए
कोरोना संक्रमित मरीजों की अधिक रिकवरी का सिलसिला हर रोज जारी है। पिछले 24 घंटे में 26,895 कोरोना मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज किया जा चुका है। बीते दिन 30,376 से अधिक मरीजों को रिकवर किया गया था। तेज होती रिकवरी के चलते देश का कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 95.69 फीसदी से अधिक हो गया है।
सबसे ज्यादा एक्टिव वाले राज्य
देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,00,99,066 हो गई है। देश में अब सिर्फ 2,89,240 एक्टिव केस बचे हैं। 26 राज्यों में 10 हजार से भी कम एक्टिव बचे हैं। सबसे ज्यादा तमिलनाडु में 9,495 और दिल्ली में 9,255 एक्टिव केस बचे हैं। तेलंगाना, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब, बिहार, हिमाचल प्रदेश, आंध्रप्रदेश, जम्मू एंड कश्मीर हैं।...NEXT
#CoronaVirusUpdates:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) December 23, 2020
📍Total #COVID19 Cases in India (as on December 23, 2020)
▶️95.69% Cured/Discharged/Migrated (96,63,382)
▶️2.86% Active cases (2,89,240)
▶️1.45% Deaths (1,46,444)
Total COVID-19 confirmed cases = Cured/Discharged/Migrated+Active cases+Deaths pic.twitter.com/VQryvpJRyp
Read More: इन 7 देशों में मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीन
1 करोड़ के नजदीक पहुंचे कुल संक्रमित मामले
जॉर्डन समेत 9 देशों में कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिली
भारत में 3 वैक्सीन को मंजूरी का इंतजार
7 कोरोना वैक्सीन को मिल चुकी है इमर्जेंसी इस्तेमाल की मंजूरी