कोरोना संक्रमण ने फिर से तेजी पकड़ ली है। पिछले कुछ सप्ताह से नए मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही थी जो ताजा रिपोर्ट में 22 के पार पहुंच गए हैं। मार्च में यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में कोरोना केस सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं, रिकवरी संख्या जरूर बढ़ी है लेकिन दैनिक मामलों की तुलना में कम है। 6 राज्यों में सर्वाधिक केस दर्ज किए गए हैं।
मार्च में पहली बार नए केस 20 हजार के पार
कोरोना वायरस का संक्रणम फिर से तेज होने लगा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22,854 नए मामलों की पुष्टि की गई है। बीते दिन 17 हजार से अधिक केस दर्ज किए गए थे, जबकि उससे पहले 15 हजार और 18 हजार केस भी दर्ज किए जा चुके हैं।
महाराष्ट्र ने नए मरीजों का रिकॉर्ड तोड़ा
कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले 6 राज्यों में पाए गए हैं। पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 13,659 केस मिले हैं। केरल में 2,475, पंजाब में 1,393, कर्नाटक में 760, गुजरात में 675, तमिलनाडु में 671 नए मरीज दर्ज किए गए हैं। इन राज्यों में पिछले लंबे समय से सर्वाधिक केस मिल रहे हैं।
24 घंटे में 126 मौतें और 18 हजार रिकवरी
कोरोना मरीजों की मौतों की संख्या लगातार दूसरे दिन भी 100 के पार रही है। पिछले 24 घंटे में 126 मौतें दर्ज की गई हैं। बीते दिन 133 मौतें दर्ज की गई थीं। वहीं, दैनिक मरीजों की रिकवरी संख्या तो बढ़ी है लेकिन नए मरीजों की तुलना में कम है। पिछले 24 घंटे में 18,100 मरीजों को रिकवर किया गया है।
लगातार बढ़ते जा रहे एक्टिव केस
कोरोना के नए मामले बढ़ने के साथ एक्टिव केस में भी बीते कई दिनों से लगातार उछाल देखा जा रहा है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 1,89,226 पहुंच गई है। बीते दिन एक्टिव केस 1.84 लाख थे। ताजा आंकड़ों को मिलाकर देश में पॉजिटिव केस 1,12,85,561 हो गए हैं। इनमें से 1,09,38,146 पूरी तरह ठीक और 1,58,189 मरीजों की मौत हो चुकी है।
#IndiaFightsCorona:
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) March 11, 2021
85.91% of the new cases reported in the past 24 hours.
22,854 new cases were registered in the last 24 hours.
Maharashtra has reported the highest daily new cases at 13,659 (almost 60% of the daily new cases).#Unite2FightCorona#IndiaWillWinpic.twitter.com/hVSZOnn6XX
00