saanjh aai
- 70 Posts
- 135 Comments
एक था मन
उड़ता हुआ पहुंचा बादलों के पार
जाने कहाँ तक जायेगा आज
हे सर्वज्ञाता मैं तुम्हारी शृष्टि को देखकर
हतप्रभ हूँ|
हर तरफ प्राण वायु का संचार है
जो हमारे जीवित रहने का कारण है
मैं तुम्हारे गीत जो सारी प्रकृति गा रही है
उसके साथ सुर मिलाने के असफल प्रयास में
रो पड़ती हूं
आपकी इस अनोखी लीला के आगे
मेरे प्राण बहुत छोटे हैं।