कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए और संक्रमित लोगों की जान बचाने के लिए देश में कोरोना वैक्सीन विकसित की जा रही है। परीक्षण के अंतिम चरण में चल रही वैक्सीन अगले साल फरवरी से अप्रैल के बीच में आएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगस्त तक 30 करोड़ लोगों को टीका लगाने की योजना है।
भारत में 3 वैक्सीन पर चल रहा काम
दुनियाभर में कोरोना वायरस ने तबाही मचा रखी है। कई मुल्क कोरोना को खत्म करने के लिए वैक्सीन निर्माण में जुटे हैं। फाइजर, मॉडर्ना और आस्ट्रोजेनेका की वैक्सीन 95 फीसदी तक इलाज करने में सफल भी साबित हो चुकी हैं। भारत में भी स्वदेशी कोवैक्सीन समेत 3 वैक्सीन विकसित हो रही हैं और ये सभी ट्रायल्स के आखिरी फेज में हैं।
स्वास्थ्यमंत्री ने कहा— अगले साल आएगा टीका
देश में कोरोना वैक्सीन आने की संभावनाओं पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने खुलकर बात की। एनएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगला साल शुरू होने के बाद संभावना है कि शुरुआती 2-4 महीने में हम देश के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करा पाएंगे। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वैक्सीन फरवरी—अप्रैल तक आ जाएगी।
अगस्त तक 30 करोड़ लोगों को लगेगा टीका
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा है कि वैक्सीन जल्द लांच करने के प्रयासों पर काम चल रहा है। जुलाई-अगस्त तक करीब 25-30 करोड़ लोगों को वैक्सीन देने की योजना है और इसी हिसाब से तैयारियां चल रही हैं। बता दें कि इससे पहले आईसीएमआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक भी फरवरी तक वैक्सीन लांच करने की बात कह चुके हैं।
पीएम मोदी ने वैक्सीन बना रही टीम से स्थिति पूछी
एएनआई की रिपोर्ट के मुुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन तैयार कर रहीं तीन टीमों के साथ वर्चुअल बैठक की। ये टीमें पुणे की जेनोवा बायोफार्मास्यूटिकल्स, हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई लिमिटेड और हैदराबाद की डॉ. रेड्डी लेबोरेटरीज से थीं। इन तीनों संस्थानों में तेज गति से वैक्सीन विकसित करने की तैयारियां चल रही हैं।
130 से ज्यादा वैक्सीन बन रहीं
दुनियाभर में 130 से ज्यादा कोरोना वैक्सीन विकसित की जा रही हैं। 55 वैक्सीन ह्यूमन ट्रायल्स और 87 वैक्सीन प्रीक्लीनिकल फेज में हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 38 वैक्सीन फेज—1, 17 वैक्सीन फेज—2 और 13 वैक्सीन ट्रायल्स के अंतिम चरण में यानी फेज—3 में हैं। 6 वैक्सीन को सुरक्षित पाया गया है और इनके सीमित इस्तेमाल की अनुमति भी दी जा चुकी है। बता दें कि अभी तक कोई भी वैक्सीन पूरी तरह इस्तेमाल के लिए एप्रूव नहीं की गई है।...NEXT
Read More : स्वास्थ्य मंत्री ने कोवैक्सीन का टीका लगवाया
कोरोना वैक्सीन किसे पहले लगेगी इसका फैसला केंद्र और राज्य करेंगे
मणिपुर उपचुनाव में भाजपा का डंका, 5 में से 3 सीटें जीतीं
डीएसपी की नौकरी छोड़ राजनीति में आए थे रामविलास पासवान
राष्ट्रपति का वो चुनाव जिसमें दो हिस्सों में बंट गई थी कांग्रेस