आईपीएल का 13वां संस्करण चल रहा है। यह टूर्नामेंट आधा खत्म हो चुका है। हर दिन मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल बदल जाती है। लेकिन, मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स टॉप 2 टीम बनकर सामने आई हैं। पिछले मैचों का प्रदर्शन देखा जाए तो यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि यही दोनों टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचेंगी और विजेता भी बन सकती हैं।
पिछली बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने खिताबी मुकाबला जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बार सभी टीमों के बीच कड़ी टक्कर दिख रही है। हालांकि, कुछ टीमों को गियरअप करने की जरूरत है। इस बार का आईपीएल कौन जीतेगा और कौन खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन और विकेट हासिल करेगा। इस बारे में विचार जागरण ब्लॉग लिखकर साझा कर सकते हैं। आईपीएल को लेकर अन्य किसी मामले पर भी आप अपने विचार लिखकर साझा कर सकते हैं।
कैसे लिखें ब्लॉग
जागरण डॉट कॉम पर ब्लॉग लिखने के लिए https://www.jagran.com/blogs/ लिंक पर क्लिक करें, दाहिने तरफ सबसे ऊपर रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करें, मांगी गई जानकारी भरकर खुद का अकाउंट बना लें। इसके बाद राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपने विचार लिखना शुरू करें। आप कविता, निबंध, कहानी, व्यंग्य, लेख आदि के माध्यम से लोगों तक अपने विचार पहुंचा सकते हैं।
ध्यान रखें
ब्लॉग लिखते समय सामाजिक मर्यादाओं का ध्यान जरूर रखें। सभ्य तरीके से सही शब्दावली का उपयोग करते हुए सीमित शब्दों में अपने विचार लिखें।