The More You Blog The More You Learn
- 3 Posts
- 0 Comment
पिछले बहुत सालों से उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरियों को लेकर युवा बहुत ही परेशान थे, लेकिन चुनाव से पहले योगी सरकार उनके भरमार नौकरियों की सौगात देने वाली है| बहुत से ऐसे विभाग हैं जहां बहुत लम्बे समय से भर्तियाँ या तो हुई नहीं है या फिर अटकी हुई हैं। ऐसी भर्तियों का रास्ता साफ़ कर दिया गया है|
उत्तरप्रदेश में दरोगा और सिपाहियों की बहुत बड़ी भरती का एलान कर दिया गया है| योगी सरकार आगामी चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ने वाली है| इतना ही नहीं, यूपी सरकार ने सहायक शिक्षकों की भर्ती करने का फैसला किया है और उसके लिए, उन्होंने यूपीटीईटी की तारीख पहले ही जारी कर दी है जो सुपर टेट से पहले एक योग्यता परीक्षा है।
सरकारी नौकरी पाने का यह सही समय है क्योंकि हम सभी जानते हैं कि भारत में सरकारी नौकरी का दायरा कम होता जा रहा है।