जुलाई की शुरुआत से ही नई वेबसीरीज और फिल्मों की डिजिटल रिलीज शुरू हो चुकी है। इस महीने कई फिल्में सिनेमाघरों में भी रिलीज होने वाली हैं। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी5, सोनी लिव और एमएक्स प्लेयर पर नए कंटेंट की लाइन लगी हुई है। नेटफ्लिक्स ने तो 14 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को दर्शकों के सामने पेश कर दिया है। आइये देखते हैं जुलाई में कौन सी फिल्में और वेबसीरीज रिलीज हो रही हैं।
नेटफ्लिक्स पर देखिए 14 ब्लॉकबस्टर फिल्में
नेटफ्लिक्स पर जुलाई में कई फिल्में आ रही हैं। इनमें से 14 ब्लॉकबस्टर रही फिल्में 1 जुलाई को दर्शकों के लिए पेश की गई हैं। इनमें टॉम क्रूज की मिशन इंपॉसिबल के तीन पार्ट, जर्नी-2 द मिस्टीरियस आईलैंड, ऑर्फन, द डेविल्स एडवोकेट, मैडमैक्स द फ्यूरी रोड, द एंग्री बर्ड्स, कुंग फू पांडा-3, वॉरक्रॉफ्ट, अ परफेक्ट मर्डर, यंग रॉयल्स और क्लाउडी विद अ चांस ऑफ मीटबाल्स-2 जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ये नया कंटेंट भी देखें
एक जुलाई को एमएक्स प्लेयर ने वेबसीरीज समांतर का दूसरा पार्ट रिलीज किया है। यह वेबसीरीज हिंदी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध है। इससे पहले जून के आखिरी सप्ताह में डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने सोशल-पॉलिटिकल ड्रामा सीरीज ग्रहण देखी जा सकती है। 25 जून को Netflix पर थ्रिलर वेबसीरीज रे, Zee5 पर रोमांटिक सीरीज धूप की दीवार भी देखी जा सकती है।
2 जुलाई से रिलीज होंगी ये फिल्में और वेबसीरीज टुमारो वॉर, 2 जुलाई को अमेजन प्राइम पर
मोंस्टरलैंड, 2 जुलाई को सोनी लिव पर
हसीन दिलरुबा, 2 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर
सारा, 5 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर
कॉलर बॉम्ब, 9 जुलाई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर
स्टेट ऑफ सीज: टेंपल अटैक, 9 जुलाई को जी5 पर
वर्जिन रीवर दूसरा सीजन, 9 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर
मलिक, 15 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर
तूफान, 16 जुलाई को अमेजन प्राइम पर
हंगामा-2 रिलीज डेट 23 जुलाई डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर
फील लाइक इश्क, 23 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर
जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्में
शेरशाह, 2 जुलाई को सिनेमाघरों में
टॉपगन: मावरिक, 2 जुलाई को सिनेमाघरों में
ब्लैक विडो, 9 जुलाई को सिनेमाघरों में
चंडीगढ़ करे आशिकी, 9 जुलाई को सिनेमाघरों में
केजीएफ2, 16 जुलाई, सिनेमाघरों में
स्पेस जैम: अ न्यू लीगैसी, 16 जुलाई, सिनेमाघरों में
बेल बॉटम, 27 जुलाई, सिनेमाघरों में
गंगूबाई कठियावाड़ी, 30 जुलाई को सिनेमाघरो में
राधेश्याम, 30 जुलाई को सिनेमाघरों में.
ये भी पढ़ें-
दिलीप कुमार की टॉप 10 हाईएस्ट रेटिंग वाली फिल्में
जुलाई में देखिए ये नई फिल्में और वेबसीरीज, पूरी लिस्ट देखें
40 की उम्र में डेब्यू करने वाले अमरीश पुरी की रोचक दास्तां