म्यूजिक कंपनी और मूवी स्टूडियो टी सीरीज (T Series) के यूट्यूब चैनल ने विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। T Series यूट्यूब चैनल 200 मिलियन (20 करोड़) से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हासिल करने वाला दुनिया का पहला चैनल बन गया है। अबतक यह कीर्तिमान कोई दूसरा यूट्यूब चैनल हासिल नहीं कर सका है। टी-सीरीज के यूट्यूब पर अन्य भाषाओं और कैटेगरी के 29 अन्य चैनल भी हैं। सभी की सब्सक्राइबर्स संख्या 383 मिलियन के पार हो गई है।
टी सीरीज ने यूट्यूब पर रचा इतिहास-
साल 1983 में संगीतकार गुलशन कुमार ने म्यूजिक कंपनी टी सीरीज की स्थापना की थी। टी सीरीज कंपनी समय के साथ देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कैसेट बनाने वाली कंपनी बनी और आज भी इसका नाम सर्वश्रेष्ठ म्यूजिक कंपनी में शामिल है। म्यूजिक कैसेट से लेकर म्यूजिक वीडियो और फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाली टीसीरीज कंपनी ने यूट्यूब पर इतिहास रच दिया है।
200 मिलियन सब्सक्राइबर वाला पहला चैनल-
टी सीरीज का यूट्यूब चैनल दुनियाभर में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर्स वाला चैनल बन गया है। टी सीरीज के 200 मिलियन (20 करोड़) से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो गए हैं, जो दुनियाभर में किसी भी यूट्यूब चैनल की तुलना में सर्वाधिक संख्या है। 200 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाला यह पहला यूट्यूब चैनल है।
15 साल में 30 चैनल और 383 मिलियन सब्क्राइबर-
15 साल पहले 2006 में टी सीरीज ने यूट्यूब पर अपना चैनल क्रिएट किया था। इस चैनल के जरिए अबतक 16 हजार से अधिक वीडियो अपलोड किए जा चुके हैं, जिन्हें 172 अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, यूट्यूब पर टी सीरीज के कुल अलग अलग भाषाओं और कैटेगरी के कुल 29 अन्य चैनल हैं। टी सीरीज समेत सभी 30 चैनल की सब्सक्राइर्स की संख्या 383 मिलियन (38.3 करोड़ ) से ज्यादा है।...Next
World’s NO. 1 Youtube channel, T-Series has hit 200 million subscribers, becoming the 1st channel in the world to ever reach this landmark! It's a proud moment for the entire country that an Indian channel sits at the top of YouTube in the world.
— T-Series (@TSeries) December 6, 2021
#TSeriesHits200MilSubspic.twitter.com/V4MiMGKdBI
ये भी पढ़ें -
भोपाल गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों की दास्तां ला रही सीरीज ‘द रेलवे मैन’
अवतार-2 के साथ मावर्ल्स की 8 सुपरहीरो फिल्में आ रहीं, रिलीज डेट देखें
2022 में रिलीज होंगी बड़े बजट और सुपरस्टार्स से भरी 20 फिल्में, ये रही लिस्ट
जंग, साहस और फतेह की सच्ची कहानियां लेकर आ रहीं ये 9 फिल्में