पुलवामा आतंकी हमले के बाद से जहां लोगों में आक्रोश है, वहीं बॉलीवुड भी शहीदों के परिवारों के लिए हर मुमकिन मदद कर रहा है। बॉलीवुड के टॉप सेलिब्रिटीज अजय देवगन, अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज लोग शहीदों के परिवार वालों की मदद के लिये आगे बढ़ रहे हैं। यही नहीं 'टोटल धमाल' की टीम ने भी ऐलान कर दिया है कि फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं होगी।वहीं अब सभी पाकिस्तानी आर्टिस्ट की भारत में एंट्री भी बैन हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म 'नोटबुक' ने भी शहीदों के परिवारों को 22 लाख रुपयों की मदद करने का ऐलान कर दिया है।
मोहनीष बहल की बेटी प्रनुतन को लॉन्च कर रहे हैं सलमान
Yeh lo! Zahero ki heroine mil gayi. Swagat karo Pranutan Bahl ka. Proud to introduce Nutanji’s granddaughter & Monya’s daughter to the big screen. @iamzahero@pranutanbahl@nitinrkakkar@muradkhetani@ashwinvardepic.twitter.com/aqtWhOaZil
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 17, 2018
बॉलीवुड के गॉडफादर कहे जाने वाले सुपरस्टार सलमान खान ने अपने करियर में कई न्यूकमर्स को मौका दिया है। सलमान ही फिल्म नोटबुक के जरिए मोहनीष बहल की बेटी प्रनुतन बहल और जहीर इकबाल को लॉन्च करने जा रहे हैं। नितिन कक्कड़ निर्देशित इस फिल्म का प्रोडक्शन सलमान खान कर रहे हैं।
कश्मीर में हुई है'नोटबुक' की शूटिंग
The most beautiful love story has a release date... #Notebook hits the cinemas on March 29, 2019. Trailer coming soon. @SKFilmsOfficial@iamzahero@PranutanBahl#NitinSKakkar@MuradKhetani@ashwinvardepic.twitter.com/vEtfjZQfPU
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 10, 2018
सलमान सहित फिल्म 'नोटबुक' के सभी प्रोड्यूसर्स ने स्टेटमेंट दिया है कि इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर में सिर्फ आर्मी और कश्मीर के लोगों के कारण सफलता से हो पाई ,है जिन्होंने हमारी मदद की। इतने कठिन माहौल के बाद भी आर्मी ने हमेशा हमें सेफ रखा और कानून को ध्यान में रखकर ये शूट पूरा हुआ। पुलवामा में जो हुआ वो सही नहीं था और हम वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं और उनके परिवारवालों के लिये दिल से प्रार्थना करते हैं।
22 लाखरुपये देंगे दान
https://twitter.com/iamzahero/status/1002100616620118017
खबर है कि टीम 'नोटबुक' शहीदों के घरवालों के लिये 22 लाख रुपये, दान देगी। फिल्म इंडस्ट्री में अब तक कई एक्टर्स पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों के लिये डोनेट कर चुके हैं। बता दें, अभी कल ही फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की टीम ने भी पुलवामा में हुए शहीदों के लिए 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि दी है। अंबानी परिवार के रिलाइंस फाउंडेशन ने इन परिवारों की पूरी जिम्मेदारी ली है। वहीं अमिताभ बच्चन ने शहीद हुए परिवारों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की पेशकश की है।
'नोटबुक' से आतिफ असलम हुए बाहर
https://twitter.com/iamzahero
इतना ही नहीं सलमान खान ने अपनी फिल्म 'नोटबुक' से पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम को भी हटा दिया। आतिफ के गाने को हटाने के लिए उन्होंने अपने प्रॉडक्शन हॉउस को निर्देश भी जारी किया। जल्दी ही इस गाने की दोबारा रिकॉर्डिंग की जाएगी। सलमान इस फिल्म के जरिए मोहनीश बहल की बेटी प्रनूतन और जहीर इकबाल को लॉन्च कर रहे हैं।
ट्रेलर 22 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा
https://twitter.com/iamzahero/status/1097806325235572741?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1097806325235572741&ref_url=https%3A%2F%2Faajtak.intoday.in%2Fstory%2Fsalman-khan-production-notebook-movie-trailer-release-with-latest-poster-tmov-1-1062796.html
मंगलवार को फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया और इसके साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया। सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस की इस फिल्म का ट्रेलर 22 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा। जहीर ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से भी पोस्टर ट्वीट किया था।
शहीदों की मदद के लिए आए सलमान खान
https://twitter.com/KirenRijiju/status/1096983780961611776?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1096983780961611776&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.timesnownews.com%2Fbollywood%2Fbollywood%2Farticle%2Fpulwama-attack-salman-khan-upcoming-eid-release-bharat-not-to-be-released-in-pakistan%2F367493
वहीं, सलमान खान ने अपने एनजीओ 'बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन' की तरफ से शहीदों के परिवार वालों की मदद भेजी है। हालांकि, ये कितनी राशि है इसका खुलासा नहीं हुआ है। वहीं, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने ट्वीट कर सलमान खान का धन्यवाद दिया है। किरण रिजिजू ने ट्वीट कर लिखा- थैंक्यू सलमान खान...बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन के जरिए शहीदों की मदद करने के लिए। मैं खुद इस बात को देखूंगा कि भारत के वीर अकाउंट में आपके द्वारा दिए गए चेक्स पहुंचे।...Next
Read More:
आशिकी के बाद राहुल रॉय को 60 फिल्मों के ऑफर आए थे एक साथ, इन एक्ट्रेस से जुड़ा था नाम
जल्द टीवी पर गामा पहलवान की कहानी लेकर आएंगे सलमान, सोहेल खान निभाएंगे किरदार
सनी देओल और रवी शास्त्री से थे अमृता सिंह के रिश्ते, तलाक के बाद मांगे थे इतने करोड़