सलमान खान का जादू उनके फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। कहा जाता है कि सलमान की फिल्में उनके नाम से ही हिट हो जाती हैं। 2017 में रिलीज हुई ‘टाइगर जिंदा है’ अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। इस फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। अब सलमान एक बार फिर धमाल मचाने की तैयारी में हैं। खास बात यह है कि 52 साल का यह अभिनेता इस फिल्म में 18 साल के लड़के का किरदार निभाएगा। आइये आपको बताते हैं उस फिल्म और सलमान के किरदार के बारे में।
फिल्म 'भारत' में आएंगे नजर
सलमान खान और अली अब्बास जफर की जोड़ी ‘सुल्तान’ और ‘टाइगर जिंदा है’ के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर कमाल दिखाएगी। दरअसल, सलमान जल्द ही फिल्म ‘भारत’ में नजर आएंगे। जबरदस्त एक्शन से भरपूर इस फिल्म को अतुल अग्निहोत्री प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में दबंग खान 18 साल के लड़के का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे। सलमान का रोल जिंदगी के हर पड़ाव को पार करता हुआ 70 साल के बुजुर्ग की भूमिका तक पहुंचेगा। खबरों की मानें, तो फिल्म की टीम ने ‘भारत’ पर ग्राउंड वर्क शुरू कर दिया है।
'मैने प्यार किया' के प्रेम जैसा होगा लुक
खबरों की मानें, तो अली अब्बास जफर का कहना है कि फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। इस फिल्म में सलमान का लुक ‘मैने प्यार किया’ के प्रेम जैसा दिखेगा। इसके लिए खास तरह की तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। अली ने बताया कि हमने सलमान को पुराना लुक देने के लिए वीएफएक्स की टीम से बात की है। इसी टीम ने शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ के लिए भी कमाल का काम किया था।
सलमान को नहीं पसंद ज्यादा मेकअप
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अली का कहना है कि हम जानते हैं कि सलमान को ज्यादा मेकअप बिलकुल पसंद नहीं है। इस बात का खास ख्याल रखते हुए हमने प्लान तैयार किया है और उसी के तहत काम करेंगे। वीएफएक्स द्वारा हर काम पूरी रेस्पेक्ट के साथ किया जाएगा। इससे ज्यादा मेकअप की जरूरत नहीं पड़ेगी। अली ने कहा कि वाकई सलमान खान बहुत गुडलुकिंग हैं, लेकिन वेट लूज करने के लिए उन्हें थोड़ा सा पुश करना पड़ेगा। चार हफ्ते के अंदर वेट लूज करके सलमान काफी यंग दिखने लगेंगे...Next
Read More:
टीम इंडिया को जूझता देख गावस्कर को आई धोनी की याद, कही ये बड़ी बातबिग बॉस जीतने के बाद चमकी शिल्पा शिंदे की किस्मत, सलमान ने दिया ये बड़ा ऑफरफिर बढ़ी पद्मावत की मुश्किलें, रिलीज पर आया नया ‘फरमान’