दिसंबर में अबतक मनी हाइस्ट से लेकर आर्या-2 तक कई वेबसीरीज और फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। अब इस वीकेंड एक दर्जन फिल्में और वेबसीरीज रिलीज होने को तैयार हैं। मार्वल्स की सुपरहीरो वेबसीरीज हॉक आई का 5वों एपिसोड 15 दिसंबर को रिलीज भी हो चुका है। आइए नजर डालते हैं थिएटर्स और ओटीटी पर आने वाली नई फिल्मों और वेबसीरीज पर।
शुक्रवार को पर्दे पर दो फिल्में-
इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में दो फिल्मों के बीच टक्कर होने वाली है। 17 दिसंबर को एक साथ बड़े पर्दे पर मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा और सुपरहीरो फिल्म स्पाइडर मैन: नो वे होम रिलीज हो रही हैं। दोनों फिल्मों की जबरदस्त फैन फॉलोविंग है। ऐसे इन फिल्मों को देखने के लिए दर्शक सिनेमाघरों तक जरूर पहुंचने वाले हैं। फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन और रस्मिका मंधाना लीड रोल में हैं।
नेटफ्लिक्स पर दो वेबसीरीज-
नेटफ्लिक्स पर इस सप्ताह दो वेबसीरीज रिलीज होने वाली हैं। 17 दिसंबर को मोस्ट अवेटेड वेबसीरीज विचर का दूसरा सीजन रिलीज हो रहा है। जबकि, आर माधवन की वेबसीरीज डिकपल्ड भी उसी दिन नेटफ्लिक्स पर एंट्री कर रही है। दोनों ही वेबसीरीज के लिए दर्शकों का इंतजार अब बस खत्म होने वाला है।
आने वाली फिल्मों और वेबसीरीज की लिस्ट-
पुष्पा- फिल्म 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में
स्पाइडर मैन: नो वे होम- फिल्म 17 दिसंबर को सिनेमाघरों में
द विचर सीजन 2, वेबसीरीज 17 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर
मरक्कर: लायन ऑफ द अरेबियन सी, फिल्म 17 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर
डिकपल्ड- वेबसीरीज 17 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर
कैंपस डायरी- वेबसीरीज 17 दिसंबर को एमएक्स प्लेयर पर
420IPC- फिल्म 17 दिसंबर को जी5 पर
द मैट्रिक्स रिसरेक्शन- 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में
83, फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में
मिन्नल मुरली- फिल्म 24 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर
अतरंगी रे- फिल्म 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर
जर्सी- फिल्म 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में.
ये भी पढ़ें:
फिल्म जय भीम ने IMDb रेटिंग में द शशांक रिडेंप्शन और द गॉडफादर को पीछे छोड़ा
सेना के शौर्य की कहानियां ला रहीं ये 8 फिल्में
5 अवॉर्ड जीतने वाली अमिताभ-शाहरुख की फिल्म के 20 साल पूरे
‘द रेलवे मैन’ वेबसीरीज में दिखेगी भोपाल गैस त्रासदी के गुमनाम नायकों की दास्तां