कोरोना के चलते सिनेमाघरों में फिल्में रिलीज नहीं हो रही हैं। ऐसे में ऑनलाइन यानी ओटीटी/डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्मों और वेबसीरीज को रिलीज किया जा रहा है। मई में एक दर्जन से ज्यादा बड़े बजट की फिल्में और वेबसीरीज रिलीज हो रही हैं। सभी की डेट्स भी अनाउंस की जा चुकी हैं। सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म राधे और फरहान अख्तर की फिल्म तूफान भी ओटीटी पर इसी महीने रिलीज हो रही हैं।
फिल्मों और वेबसीरीज की लंबी लिस्ट
ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर आधा दर्जन से ज्यादा फिल्में और वेबसीरीज रिलीज हो रही हैं। इनमें अर्जुन कपूर और राकुल प्रीत सिंह की फिल्म सरदार का ग्रैंडसन, अभिनेता सूरज पंचोली की फिल्म टाइम टू डांस रिलीज हो रही है। अमेजन प्राइम वीडियो पर 5 से ज्याादा फिल्में और वेबसीरीज आ रही हैं। इनमें फरहान अख्तर की तूफान और वंडर वुमेन 1984 जैसी फिल्में शामिल हैं। जी5, एमएक्स प्लेयर और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेबसीरीज की लंबी लिस्ट हे।
सलमान की राधे मोस्ट वांटेड भाई ओटीटी पर
सुपरस्टार सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म राधे मोस्ट वांटेड भाई को सिनेमाघरों और ओटीटी पर एक साथ रिलीज करने का ऐलान किया गया है। एक्शन पैक्ड यह फिल्म इस माह ईद के मौके पर 13 मई को रिलीज हो रही। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 और जीप्लेक्स पर प्रीमियर किया जाएगा।
जी5, एमएक्स प्लेयर और हॉटस्टार की लिस्ट राधे, 13 मई को जी5 और जीप्लेक्स पर
रामयुग, वेबसीरीज, 6 मई को एमएक्स प्लेयर पर
हम भी अकेले तुम भी अकेले, 9 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर
स्टार वार्स द बैड बैच, 4 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर
अमेजन प्राइम वीडियो की लिस्ट
द ब्वॉय फ्रॉम मेडेलिन, 7 मई को अमेजन प्राइम पर
फोटो प्रेम, 7 मई को अमेजन प्राइम पर
द अंडरग्राउंड रेल रोड, वेबसीरीज 14 मई को अमेजन प्राइम पर
वंडर वुमेन 1984, 15 मई को अमेजन प्राइम पर
तूफान, 21 मई को अमेजन प्राइम पर
नेटफ्लिक्स की लिस्ट
टाइम टू डांस, 7 मई को नेटफ्लिक्स पर
द वुमेन इन द विंडो, 14 मई को नेटफ्लिक्स पर
सरदार का ग्रैंडसन, 18 मई को नेटफ्लिक्स पर
आर्मी ऑफ द डेड, 21 मई को नेटफ्लिक्स पर
हू किल्ड सारा सीजन 2, 19 मई को नेटफ्लिक्स पर
माइल्स्टोन, 7 मई काे नेटफ्लिक्स पर
जुपिटर लीगेसी, वेबसीरीज, 7 मईको नेटफ्लिक्स पर
ये भी पढ़ें: Oscar awards 2021: फिल्म नोमैडलैंड सबसे ज्यादा ऑस्कर
इस सप्ताह OTT पर देखिए 20 नई फिल्में और वेबसीरीज
कंट्रोवर्सी में डूबा खूबसूरत अभिनेत्री का करियर
एक्टर बनने से पहले सेल्समैन थे अरशद वारसी, ऐसे मिली फिल्में