93 अकादमी अवॉर्ड (ऑस्कर अवॉर्ड 2021) के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। विश्व प्रसिद्ध बाफ्टा अवॉर्ड और गोल्डेन ग्लोब अवॉर्ड के बाद फिल्म नोमैडलैंड ने ऑस्कर अवॉर्ड में जलवा कायम रखा है। फिल्म ने सबसे ज्यादा 3 कैटेगरी में अवॉर्ड हासिल किए हैं। वहीं, चीनी मूल की फिल्म डायरेक्टर क्लोई झाओ ने ऑस्कर जीतकर इतिहास रच दिया है।
ऑस्कर पाने वाली क्लोई पहली एशियाई बनीं
ऑस्कर अवॉर्ड 2021 के विजेताओं की घोषणा की 25 अप्रैल को देर रात कर दी गई। मशहूर अभिनेता एंथनी हॉपकिंस को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड दिया गया है। वहीं, बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड क्लोई झाओ को फिल्म नोमैडलैंड के लिए मिला है। क्लोई दूसरी महिला डायरेक्टर हैं जिन्हें ऑस्कर मिला है और यह अवॉर्ड हासिल करने वाली वह पहली एशियाई महिला डायरेक्टर भी हैं। इससे पहले फिल्म हर्ट लॉकर के लिए महिला निर्देशक कैथरीन बिगलो को 2010 में ऑस्कर मिला था।
साइंस फिक्शन फिल्म टेनेट को भी ऑस्कर मिला
फिल्म नोमैडलैंड को सबसे ज्यादा 3 अवॉर्ड हासिल हुए। नोमैडलैंड को बेस्ट पिक्चर का ऑस्कर मिलने के साथ ही बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी हासिल हुआ। इसके अलावा अभिनेत्री फ्रांसेस मैकडोरमैंड को फिल्म नोमाडलैंड के लिए बेस्ट एक्ट्रेस चुना गया। बेस्ट ओरिजिनल सांग का ऑस्कर फिल्म जुडास एंड द ब्लैक मसीहा के गीत फाइट फॉर यू को मिला। क्रिस्टोफर नोलान की फिल्म टेनेट को भी ऑस्कर से नवाजा गया।
Oscar 2021 अवॉर्ड विनर्स की लिस्ट
बेस्ट पिक्चर- नोमैडलैंड
बेस्ट एनीमेटेड फिल्म- सोल
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- माई ऑक्टोपस टीचर
बेस्ट एक्टर- एंथनी हॉपकिन्स ( फिल्म द फादर)
बेस्ट एक्ट्रेस- फ्रांसेस मैकडोरमैंड ( फिल्म नोमाडलैंड )
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- युह जुंग योन (मिनारी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- डैनियल कलय्यू (फिल्म जुडास एंड द ब्लैक मसीहा)
बेस्ट डायरेक्टर- क्लोई झाओ (फिल्म नोमैडलैंड)
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म- अनदर राउंड, डेनमार्क
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- एमेराल्ड फेन्नेल (प्रॉमिसिंग यंग वुमेन)
बेस्ट ओरिजिनल सांग- फाइट फॉर यू (फिल्म जुडास एंड द ब्लैक मसीहा)
बेस्ट साउंड- मेटल
बेस्ट विजुअल इफेक्ट- टेनेट
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- एरिक मेसरचमिड (फिल्म मांक)
Oscars 2021: 'Nomadland' bags Best Picture award
— ANI Digital (@ani_digital) April 26, 2021
Read @ANI Story I https://t.co/WGzQCwZOsppic.twitter.com/kY4V9UFuvy
ये भी पढ़ें: इस सप्ताह OTT पर देखिए 20 नई फिल्में और वेबसीरीज
कंट्रोवर्सी में डूबा खूबसूरत अभिनेत्री का करियर
एक्टर बनने से पहले सेल्समैन थे अरशद वारसी, ऐसे मिली फिल्में