इस माह दो दर्जन से ज्यादा नई वेबसीरीज और फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही हैं। 1 से 8 जून तक द फैमिली मैन-2 समेत कई वेबसीरीज रिलीज हो चुकी हैं। जबकि, इस सप्ताह 9 से 12 जून तक कुल 7 नई वेबसीरीज और फिल्में अलग-अलग डिजिटिल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी।
जून में रिलीज हो चुकीं ये वेबसीरीज
जून माह के पहले सप्ताह में कई वेबसीरीज रिलीज की गईं। इनमें मनोज बाजपेयी की मोस्ट अवेटेड वेबसीरीज द फैमिली मैन-2 अमेजन प्राइम वीडियो पर 4 जून को रिलीज हुई। इसी दिन हॉलीवुड ड्रामा वेबसीरीज डोम अमेजन प्राइम पर हिंदी समेत कई भारतीय भाषाओं में रिलीज हुई। इसके अलावा फैंटसी ड्रामा वेबसीरीज स्वीट टूथ भी इसी दिन नेटफ्लिक्स पर हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज की गई।
मार्वल की लोकी वेबसीरीज 9 जून को आएगी
जून माह के दूसरे सप्ताह यानी 9 से 12 जून तक करीब 7 वेबसीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली हैं। कल यानी 9 जून को मार्वल की अवेंजर्स सीरीज के मशहूर कैरेक्टर लोकी पर आधारित वेबसीरीज रिलीज हो रही है। यह वेबसीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखी जा सकेगी। इसी दिन हॉलीवुड फिल्म अवेक भी रिलीज हो रही है। इसे नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर किया जाएगा।
2 दिन 4 नई वेबसीरीज और फिल्में आएंगी
10 और 11 जून को 4 वेबसीरीज डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रीमियर होंगी। इनमें 10 जून को एमएक्स प्लेयर पर रोमांस ड्रामा वेबसीरीज इंदोरी इश्क प्रीमियर होगी। जबकि, 11 जून को नेटफ्लिक्स पर फिल्म स्केटर गर्ल और वेबसीरीज लूपिन का दूसरा सीजन रिलीज किया जाएगा। 11 जून को ही जी5 पर मल्टीस्टारर मोस्ट अवेटेड वेबसीरीज सनफ्लावर भी प्रीमियर होगी।
इस सप्ताह रिलीज होने वाली फिल्में और वेबसीरीज लिस्ट
लोकी, वेबसीरीज, 9 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर
अवेक, फिल्म, 9 जून को नेटफ्लिक्स पर
इंदोरी इश्क, 10 जून को एमएक्स प्लेयर पर
सनफ्लावर, वेबसीरीज, 11 जून को जी5 पर
स्केटर गर्ल, फिल्म, 11 जून को नेटफ्लिक्स पर
लूपिन पार्ट-2, वेबसीरीज, 11 जून को नेटफ्लिक्स पर
रंग दे, फिल्म 12 जून को जी5 पर
हसीन दिलरुबा, 2 जुलाई, नेटफ्लिक्स पर