फिल्मों और वेबसीरीज के दीवानों के लिए 1 मई से अब तक कई नई फिल्में और वेबसरीरीज डिजिटल/ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं। इस वीकेंड नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, हॉटस्टार, एमएक्स प्लेयर, सोनी लिव और जी5 पर आई नई फिल्मों और शोज का आनंद लिया जा सकता है। वहीं, अगले वीकेंड सलमान खान की राधे समेत कई नई फिल्में और वेबसीरीज रिलीज होने को तैयार हैं।
Netflix web series Jupiter's Legacy.
अलग-अलग जॉनर में फिल्में और वेबसीरीज
अगर आपको माइथोलॉजिकल, ड्रामा और कॉमेडी फिल्में और वेबसीरीज देखने के शौकीनों के लिए कई वेबसीरीज और फिल्में रिलीज हुई हैं। एमएक्स प्लेयर पर 6 मई को माइथोलॉजिकल वेबसीरीज रामयुग रिलीज हुई है। इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर जावेद जाफरी कॉमेडी गेम शो लावा का धावा लेकर आए हैं। इसके अलावा अमेजन प्राइम पर अरशद वारसी और बोमेन ईरानी का कॉमेडी गेम शो लोल: हंसे तो फंसे रिलीज हुआ है। वहीं, मराठी ड्रामा फिल्म फोटो प्रेम अमेजन प्राइम पर देखी जा सकती है।
रोमांटिक और एक्शन फिल्में भी लाइन में
रोमांटिक फिल्में और वेबसीरीज देखने वाले दर्शकों के लिए सूरज पंचोली की म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म टाइम टू डांस भी नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रोमांटिक फिल्म हम भी अकेले तुम भी अकेले 9 मई को रिलीज हो रही है। वहीं, 13 मई को सलमान खान की एक्शन ड्रामा फिल्म राधे मोस्ट वांटेड भाई रिलीज हो रही है। इसे जी5 और जीप्लेक्स पर देखा जा सकता है।
वीकेंड पर देख सकते हैं ये फिल्में और वेबसीरीज
लावा का धावा, वेबसीरीज, 5 मई को नेटफ्लिक्स
रामयुग, वेबसीरीज, 6 मई को एमएक्स प्लेयर पर
टाइम टू डांस, 7 मई को नेटफ्लिक्स पर
द ब्वॉय फ्रॉम मेडेलिन, 7 मई को अमेजन प्राइम पर
फोटो प्रेम, 7 मई को अमेजन प्राइम पर
माइल्स्टोन, 7 मई को नेटफ्लिक्स पर
जुपिटर लीगेसी, वेबसीरीज, 7 मईको नेटफ्लिक्स पर
रिलीज होने वाली हैं ये फिल्में और वेबसीरीज
हम भी अकेले तुम भी अकेले, 9 मई को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर
द अंडरग्राउंड रेल रोड, वेबसीरीज 14 मई को अमेजन प्राइम पर
द वुमेन इन द विंडो, 14 मई को नेटफ्लिक्स पर
वंडर वुमेन 1984, 15 मई को अमेजन प्राइम पर
तूफान, 21 मई को अमेजन प्राइम पर
सरदार का ग्रैंडसन, 18 मई को नेटफ्लिक्स पर
आर्मी ऑफ द डेड, 21 मई को नेटफ्लिक्स पर
हू किल्ड सारा सीजन 2, 19 मई को नेटफ्लिक्स पर
ये भी पढ़ें: List: मई में ओटीटी पर देखिए नई फिल्में और वेबसीरीज
‘खलनायक’ की बेटी को दिल दे बैठे थे शरमन जोशी
सत्यमेव जयते-2 समेत आधा दर्जन फिल्मों की रिलीज डेट बढ़ी