कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी ने टीवी पर दर्शकों को जमकर हंसाया था लेकिन इस जोड़ी के बीच हुए झगड़े के बाद दर्शकों का हंसी का यह डोज पूरी तरह बंद हो गया। जहां एक तरफ इस झगड़े की वजह से कपिल का शो बंद हो गया, वहीं उनकी टीम भी बिखर गई। लेकिन सालभर के लंबे ब्रेक के बाद कपिल ने टीवी पर धमाकेदार वापसी कर ली है और उनका शो टीआरपी में भी नंबर 2 पर पहुंच गया है। वहीं सुनील ने इस दौरान कोई काम नहीं किया और उनका पिछले कुछ महीनों से चल रहा शो भी बंद होने वाला है। ऐसे में चलिए जानते हैं आखिर क्या सुनील फिर से बनेंगे कपिल के शो का हिस्सा।
कपिल हिट, सुनील हुए फ्लॉप!
हाल ही में कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर, दोनों ही अपना-अपना शो लेकर टीवी पर फिर से वापिस आए हैं। लेकिन जहां कपिल शर्मा की कॉमेडी दुकान धमाकेदार टीआरपी के साथ धमाकेदार तरीके से चल पड़ी है, वहीं सुनील ग्रोवर की एक बार फिर टीवी पर अकेले कॉमेडी की फ्लॉप साबित हुई है। ऐसे में उम्मीद है कि सुनील ग्रोवर एक बार फिर कपिल के साथ कॉमेडी का कनेक्शन करने जा रहे हैं।
फिल्म की वजह से बंद हो रहा है शो
एक एंटरटेनमेंट पोर्टल को दिए इंटरव्यू में सुनील ग्रोवर ने अपने शो बंद होने की वजह अपनी फिल्म बताई है। सुनील का कहना है कि उन्होंने ये शो सिर्फ 8 हफ्तों के लिए ही साइन किया था और उनकी बाकी की डेट्स सलमान खान की फिल्म 'भारत' के लिए पहले से ही बुक हैं। सुनील ने कहा कि, ‘इस शो की शुरुआत में ही उन्होंने साफ कर दिया था कि वह इस शो से सिर्फ इतने ही समय के लिए जुड़ पाएंगे वह जल्द ही 'भारत' के आखिरी शेड्यूल की शूटिंग शुरू करेंगे’।
कपिल के शो के प्रोड्यूसर हैं सलमान खान
दरअसल, इस बार कपिल शर्मा के नए कॉमेडी शो के प्रोड्यूसर सलमान खान ही हैं, जो इस शो के दूसरे एपिसोड में अपने परिवार के साथ इस शो पर नजर भी आए हैं। वहीं सुनील सलमान के बेहद अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शो में सुनील सलमान की वजह से दोबारा एंट्री ले सकते हैं।
सोशल मीडिया पर दिखते हैं साथ
https://twitter.com/WhoSunilGrover/status/1084474161244839937?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1084737816590995457&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.indiatvnews.com%2Fentertainment%2Fcelebrities-sunil-grover-wished-kapil-sharmas-mom-on-her-birthday-this-is-how-kapil-reacted-499227
कपिल शर्मा ने हमेशा यह बात कही है कि उनके शो के दरवाजे सुनील ग्रोवर के लिए हमेशा खुले हैं। वहीं दोनों ने सोशल मीडिया पर एक दूसरे को बधाई देने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है। सुनील ने हाल ही में कपिल को उनकी शादी के लिए बधा दी और अब उनकी के जन्मदिन पर उन्होंने बधाई दी थी। ऐसे में जाहिर है, जो भी दूरियां दोनों के बीच आई ती अब वो नहीं है।....Next
Read More:
तो क्या 2019 में वरुण धवन बनेंगे दूल्हा, बचपन के प्यार नताशा दलाल से करेंगे शादी
9 साल तक जॉन के साथ लिव में रही थीं बिपाशा, 108 करोड़ रुपए की हैं मालकिन
बिग बॉस से बाहर आने के बाद दीपक ठाकुर को मिले ऑफर, जल्द गाएंगे गाना