बीते दिनों अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म बेल बॉटम की थिएटर रिलीज की डेट अनाउंस की है। लेकिन, अक्षय से पहले पर्दे पर और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फरहान अख्तर, संजय दत्त, सिद्धार्थ मल्होत्रा, धनुष और विद्या बालन अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों के सामने आ रहे हैं। अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम अगले महीने की 27 तारीख को रिलीज हो रही है। उससे पहले रिलीज होने वाली फिल्मों और वेबसीरीज की लंबी लिस्ट देखिए।
सुनील ग्रोवर की एक्टिंग के नाम रहा लास्ट वीक
जून माह के बीते सप्ताह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक कई सारी वेबसीरीज और फिल्में रिलीज हुईं। सुनील ग्रोवर की जी5 पर आई वेबसीरीज सनफ्लॉवर खूब पसंद की गई। इसके अलावा नेटफ्लिक्स पर फिल्म स्केटर गर्ल, वेबसीरीज लूपिन पार्ट 2 जैसी कई फिल्में वेबसीरीज रिलीज हो चुकी हैं। लेकिन, अभी जून के इस सप्ताह में भी कई फिल्में और वेबसीरीज आने को तैयार हैं।
आज से देखें धनुष और विद्याबालन की फिल्म
18 जून से डिजिटल प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अभिनेता धनुष की फिल्म जगमे थंडीरम, फिल्म फादरहुड और अमेजन प्राइम पर विद्याबालन की फिल्म शेरनी रिलीज होंगी। जबकि, 24 जून को एमएक्स प्लेयर पर वेबसीरीज समांतर का दूसरा पार्ट आएगा। वहीं, 25 जून को नेटफ्लिक्स पर मल्टीस्टारर वेबसीरीज रे रिलीज होगी है।
जुलाई में थिएटर्स में रिलीज की लंबी लाइन
जून माह के बाद जुलाई में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्मों की लंबी लिस्ट है। 2 जुलाई को अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा की वॉर बायोपिक शेरशाह रिलीज होगी। इसी दिन हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की मोस्ट अवेटेड फिल्म टॉपगन मावरिक भी रिलीज होगी। इसके बाद 9 जुलाई को एक्शन फैंटेसी फिल्म ब्लैक विडो और 16 जुलाई को अभिनेता संजय दत्त और साउथ सुपरस्आर यश की फिल्म केजीएफ रिलीज होगी।
बेल बॉटम से पहले आएगी फिल्म तूफान
जुलाई में 27 तारीख को अक्षय कुमार की बेल बॉटम बड़े पर्दे पर आएगी। इससे पहले 16 जुलाई को अभिनेता फरहान अख्तर की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म तूफान डिजिटल प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो जाएगी। इसी दिन फिल्म स्पेस जैम न्यू लीगैसी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जुलाई के आखिरी सप्ताह में 30 जुलाई को आलिया भट्ट स्टारर बायोपिक फिल्म गंगूबाई कठियावाड़ी बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज होंगी ये फिल्में
शेरशाह, 2 जुलाई को सिनेमाघरों में
टॉपगन: मावरिक, 2 जुलाई को सिनेमाघरों में
ब्लैक विडो, 9 जुलाई को सिनेमाघरों में
चंडीगढ़ करे आशिकी, 9 जुलाई को सिनेमाघरों में
केजीएफ2, 16 जुलाई, सिनेमाघरों में
स्पेस जैम: अ न्यू लीगैसी, 16 जुलाई, सिनेमाघरों में
बेल बॉटम, 27 जुलाई, सिनेमाघरों में
गंगूबाई कठियावाड़ी, 30 जुलाई को सिनेमाघरो में
राधेश्याम, 30 जुलाई को सिनेमाघरों में
जुलाई में डिजिटल रिलीज होने वाली फिल्में-वेबसीरीज
द टुमॉरो वॉर, 2 जुलाई, अमेजन प्राइम पर
हसीन दिलरुबा, 2 जुलाई, नेटफ्लिक्स पर
तूफान, 16 जुलाई, अमेजन प्राइम पर
जून में इस सप्ताह देखें ये फिल्में और वेबसीरीज
जगमे थांडीराम, फिल्म, 18 जून को नेटफ्लिक्स पर
शेरनी, फिल्म, 18 जून को अमेजन प्राइम पर
फादरहुड, फिल्म, 18 जून को नेटफ्लिक्स पर
समांतर-2, वेबसीरीज, 24 जून को एमएक्स प्लेयर पर
रे, वेबसीरीज, 25 जून को नेटफ्लिक्स पर.
ये भी पढ़ें -
दिलीप कुमार की टॉप-10 हाईएस्ट रेटिंग वाली फिल्में
बेल बॉटम मूवी के साथ जुलाई में आएंगी ये 7 नई फिल्में
अपनी हिट फिल्म का डायरेक्टर्स कट बनाना चाहता है ये निर्देशक
यूके एशियन फिल्म फेस्टिवल में 3 भारतीयों का जलवा
सूर्या की फिल्म ने रचा इतिहास, दुनिया की तीसरी हाईएस्ट रेटिंग वाली मूवी बनी