अगस्त माह में कई धुआंधार फिल्में और वेबसीरीज रिलीज हो चुकी हैं, जिनमें शेरशाह, भुज द प्राइड ऑफ इंडिया, डायल 100 और वेबसीरीज कार्टेल खूब चर्चा में रहीं। इस माह के आखरी सप्ताह में भी एंटरटेनमेंट का तगड़ा इंतजाम है। दरअसल, इस सप्ताह 8 से ज्यादा नई फिल्में और वेबसीरीज रिलीज होने वाली हैं। इन्हें थिएटर से लेकर ओटीटी के अलग-अगल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।
26 अगस्त को दो वेबसीरीज-
अगस्त के आखिरी सप्ताह में 26 तारीख को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर वेबसीरीज सबका साईं रिलीज हो रही है। इसे फ्री में स्ट्रीम किया जा सकता है। इसके अलावा 26 अगस्त को रोमांटिक कॉमेडी वेबसीरीज आर्यन एंड मीरा को नेटफ्लिस और नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा।
अमिताभ बच्चन की फिल्म-
27 अगस्त को कई फिल्में और वेबसीरीज रिलीज हो रही हैं। इनमें सबसे पहली अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की थ्रिलर फिल्म चेहरे है। कोरोना के चलते इस फिल्म की रिलीज कई बार टाली गई थी, लेकिन अब यह 27 अगस्त को सिनेमाहॉल में रिलीज होने वाली है। इसी दिन साउथ स्टार सुधीर बाबू की मोस्ट अवेटेड एक्शन रोमांटिक फिल्म श्रीदेवी सोडा सेंटर थिएटर्स में रिलीज हो रही है। 27 को ही सोनी लिव पर फिल्म विवाह भोजनमबू स्ट्रीम होगी।
द इंपायर समेत कई वेबसीरीज-
अगस्त की 27 तारीख को कई वेबसीरीज रिलीज हो रही हैं। इनमें मोस्ट अवेटेड मल्टीस्टारर वेबसीरीज द इंपायर पहले नंबर पर है। पीरियड ड्रामा वेबसीरीज में मुगल सल्तनत के शुरुआत की कहानी दिखाई जाएगी। इसी दिन कॉलेज गोइंग यूथ ओरिएंटेड वेबसीरीज इंजीनियरिंग गर्ल्स का सीजन 2 भी जी5 पर रिलीज होगा। इसी दिन हॉलीवुड स्टार जैसन ममोआ की एंडवेंचर वेबसीरीज सी का सीजन-2 Apple TV+ पर रिलीज हो रहा है।
इस सप्ताह की रिलीज लिस्ट-
चेहरे फिल्म 27 अगस्त को सिनेमाघरों में। – श्रीदेवी सोडा सेंटर फिल्म 27 अगस्त को सिनेमाघरों में।- विवाह भोजनमबू फिल्म 27 अगस्त को SonyLiv पर।
सबका साईं वेबसीरीज 26 अगस्त को MX Player पर।- आर्यन एंड मीरा वेबसीरीज 26 अगस्त को नेटफ्लिक्स-यूट्यूब Netflix & Netflix Youtube पर।- इंजीनियरिंग गर्ल्स सीजन 2 वेबसीरीज 27 अगस्त को Zee5 पर।
द इंपायर वेबसीरीज 27 अगस्त को डिज्नी प्लस हॉटस्टार Disney+ Hotstar पर। - सी सीजन 2 वेबसीरीज 27 अगस्त को Apple TV+ पर। कैंडीमैन, हॉलीवुड फिल्म 27 अगस्त को।
ये भी पढ़ें-
बॉलीवुड में सलमान खान के 33 साल पूरे, कमाई का रिकॉर्ड तोड़ने वाली फिल्में
क्या मेरी सोनम बेवफा है फिल्म का ट्रेलर देखने के लिए यहां क्लिक करें
रिकॉर्ड 11 ऑस्कर जीतने लॉड ऑफ द रिंग पर आ रही सीरीज
पॉपस्टार रिहाना दुनिया की सबसे अमीर फीमेल म्यूजीशियन
वुमेंन क्रिकेटर ने टी20 क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया