साल 2021 में अबतक कोरोना के चलते भले ही सिनेमाघरों में गिनीचुनी फिल्में ही रिलीज हुई हैं, लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर धड़ाधड़ फिल्में रिलीज हो रही हैं। आने वाले दिनों में 11 बायोपिक रिलीज होने वाली हैं। जबकि, 5 से ज्यादा फिल्म सच्ची घटनाएं पर आधारित हैं। फिल्म डायरेक्टर करन जौहर ने भी अंग्रेजों से लोहा लेने वाले वकील संकरन नैयर पर फिल्म बनाने का ऐलान कर दिया है।
लीजेंड एडवोकेट सी संकरन पर बनेगी फिल्म
इस साल अबतक करीब आधा दर्जन बायोपिक और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इनमें परिणीती चोपड़ा की फिल्म साइना, अभिषेक बच्चन की द बिग बुल, विद्या बालन की शकुंतला देवी और पंकज त्रिपाठी की फिल्म कागज भी शामिल हैं। जबकि, अभी करीब एक दर्जन बायोपिक रिलीज होने को तैयार हैं। इस बीच करन जौहर जलियावाला बाग हत्याकांड का केस लड़ने वाले वकील सी संकरन नैयर पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।
2 जुलाई को आ रही कारगिल हीरो की बायोपिक
बायोपिक फिल्मों की रिलीज जुलाई की 2 तारीख से शुरू हो रही है। इस दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म शेरशाह रिलीज होगी। यह फिल्म कारगिल वॉर हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा पर बनी है। जुलाई में ही 27 तारीख को अक्षय कुमार पीरियड ड्रामा फिल्म बेलबॉटम रिलीज होगी। फिल्म बेल बॉटम की कहानी में 1980 में भारतीय जासूसी मिशन की सच्ची घटना से प्रेरित है।
स्पोर्ट्स स्टार्स की बायोपिक भी रिलीज होंगी
स्पोर्ट्स स्टार्स की कहानी कहती कई बायोपिक भी रिलीज होंगी। इनमें क्रिकेटर कपिल देव की कहानी कहती फिल्म 83 भी शामिल है। इसके अलावा क्रिकेटर मिताली राज पर बनी फिल्म शाबास मिट्ठू, फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम पर अजय देवगन की फिल्म मैदान अक्टूबर में रिलीज होगी। 83 और शाबास मिट्ठू की रिलीज डेट अभी आनी है।
बायोपिक रिलीज की शुरुआत 2 जुलाई से
1. शेरशाह, 2 जुलाई को, लीड रोल में सिद्धार्थ मल्होत्रा
2. बेलबॉटम, रिलीज डेट 28 मई, लीड रोल में अक्षय कुमार
3. मैदान, रिलीज डेट 15 अक्टूबर, लीड रोल अजय देवगन
4. गंगूबाई, रिलीज डेट 30 जुलाई, लीड रोल में आलिया भट्ट
5. द बैटल ऑफ भीमा कोरेगांव, रिलीज डेट 17 सितंबर, अर्जुन रामपाल
6. जर्सी, रिलीज डेट 5 नवंबर, लीड रोल में शाहिद कपूर
7. लाल सिंह चड्ढा, रिलीज डेट क्रिसमस पर, लीड रोल में आमिर खान
कोरोना की वजह से पोस्टपोन हुईं, फाइनल डेट आनी बाकी
8. झुंड, रिलीज डेट कंफर्म नहीं, लीड रोल अमिताभ बच्चन
9. मेजर, रिलीज डेट कंफर्म नहीं, लीड रोल आदिवी शेष
10. थलाइवी, रिलीज डेट कंर्फम नहीं, कंगना रणौत
11. 83 फिल्म, रिलीज डेट कंर्फम नहीं, रणवीर सिंह
12. भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया, रिलीज डेट कंर्फम नहीं, लीड रोल अजय देवगन
13. शाबास मिट्ठू, रिलीज डेट कंर्फम नहीं, लीड रोल में तापसी पन्नू
अपकमिंग बायोपिक
14. सरदार ऊधम सिंह, अपकमिंग बायोपकि, लीड रोल में विक्की कौशल
15. सैम बहादुर, अपकमिंग बायोपिक, लीड रोल में विक्की कौशल
16. पिप्पा, अपकमिंग बायोपिक, लीड रोल में ईशान खट्टर.