टीम इंडिया के उभरते सितारे मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी में इन दिनों भूचाल आया है। उनकी पत्ती हसीन जहां ने बुधवार को शमी पर कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाते हुए उन महिलाओं के साथ उनकी पर्सनल चैट को सार्वजनिक कर दिया। हसीन जहां इस मामले में शमी पर धोखा देने का आरोप लगाते हुए उनपर पुलिस केस दर्ज कराने की बात कर रही है। कभी मॉडलिंग की दुनिया में करियर बनाने का सपना देखने वाली हसीन आखिर कैसे शमी के प्यार में पड़ी।
कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयर लीडर थी
हसीन जहां के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने स्नातक तक पढ़ाई की है। उनके पिता मोहम्मद हसन कोलकाता के मशहूर ट्रांसपोर्टर हैं। रिपोर्ट के अनुसार हसीन बचपन से ही मॉडलिंग करना चाहती थी। उन्होंने कुछ समय तक मॉडलिंग भी की, वे कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की चीयर लीडर भी रह चुकी हैं।
शादी के दो साल पहले से था प्यार
मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच पहली मुलाकात साल 2012 में हुई थी। उस वक्त हसीन जहां मॉडलिंग में अपना करियर बना रही थी जबकि मोहम्मद शमी टीम इंडिया में शामिल होने के लिए प्रयास कर रहे थे। लगभग दो साल के अफेयर के बाद दोनों ने अपने घरवालों की रजामंदी से लव मैरिज शादी की। लेकिन इस शादी के लिए हसीन जहां को अपने मॉडलिंग करियर को छोड़ना पड़ा।
ससुर के कहने पर छोड़ा मॉडलिंग
मोहम्मद शमी के पिता तौसिफ अहमद ने कुछ साल पहले दिए एक इंटरव्यू में खुद बताया था कि उन्होंने अपनी बहू हसीन जहां को मॉडलिंग छोड़ने के लिए कहा था। तौसिफ अहमद ने कहा था, 'मेरी बहू हसीन जहां शादी से पहले मॉडल थी। लेकिन हमने उसे शादी के बाद हाउसवाइफ बनकर रहने को कहा था। हम अपनी बहू को मॉडलिंग की इजाजत नहीं दे सकते थे। हम चाहते थे कि हमारी बहू हमारे बेटे शमी के क्रिकेट करियर को सपोर्ट करे।'
बीसीसीआई ने शमी का सालाना कॉन्ट्रैक्ट होल्ड पर डाल दिया
इस सब की वजह से बीसीसीआई ने शमी का सालाना कॉन्ट्रैक्ट तक होल्ड पर डाल दिया है। ऐसे में उनका करियर तक दांव पर लग चुका है। गौरतलब है कि उन्होंने शमी पर आरोप लगाया है कि वह दूसरी लड़कियों से अंतरंग चैट करते हैं। हसीन ने साउथ अफ्रीका दौरे से लौटने के बाद शमी द्वारा अपने साथ मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। हालांकि शमी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर फंसाए जाने का आरोप लगाया है।...Next
Read More:
IPL में इन 5 खिलाड़ियों ने ठोके हैं सबसे ज्यादा अर्धशतक, टॉप पर ये खिलाड़ी
5 भारतीय क्रिकेटर, जो सिर्फ एक ODI खेलने के बाद नहीं कर पाए टीम में वापसी
वो 5 मौके, जब भारतीय क्रिकेटरों की बातों से फैंस हुए इमोशनल!