- 173 Posts
- 129 Comments
भारतीय नोटो की पहचान उसके रंग, राष्ट्रीय चिन्ह, महात्मा गांधी की तस्वीर और आरबीआई गवर्नर के हस्ताक्षर से होती है. लेकिन एक आम व्यक्ति भारतीय नोटो की पहचान कैसे करता है? वह कैसे जान पाता है कि जिस रुपए को उसने हाथ में लिया है वह भारतीय है? दरअसल, वह महात्मा गांधी की तस्वीर है जिसे देखकर आम से लेकर खास हर कोई दूर से पहचान लेता है कि यह भारतीय रुपया है. महात्मा गांधी की यह तस्वीर हर भारतीय के दिलों- दिमाग पर छपी हुई है.
लेकिन क्या आपको पता है कि गांधी की इस मुस्कुराती हुई तस्वीर की उत्पत्ति कैसे हुई? यह तस्वीर कहां से ली गई है? दरअसल, इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई वह वायसराय हाउस (आज राष्ट्रपति भवन है) है जहां पर एक फोटोग्राफर ने महात्मा गांधी की यह तस्वीर ली थी.
read: भ्रष्टाचारियों को पकड़ने के लिए ऐसे काम आता है यह नोट
राष्ट्रपति भवन में ली गई महात्मा गांधी की इस तस्वीर को फोटोग्राफर ने 1946 में खींची थी. महात्मा गांधी के साथ इस तस्वीर में ब्रिटिश नेता लॉर्ड फ्रेडरिक विलियम पैथिक लॉरेंस हैं. हालांकि भारतीय नोटो की सीरीज में महात्मा गांधी के इस तस्वीर का क्लोजअप दिखाया गया है.
आपको बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अगल-अगल समय पर महात्मा गांधी की इस तस्वीर वाली भारतीय नोटो की सीरिज को निकाली थी. आरबीआई ने गांधी के इस तस्वीर के साथ 5 रुपए का नोट सन 2001 में, 10 रुपए का नोट सन 1996 में, 20 रुपए का नोट सन 2001 में, 50 रुपए का सन 1997 में, 100 रुपए का सन 1996 में, 500 रुपए का सन 1997 में जबकि 1000 रुपए का नोट सन 2000 में लेकर आई...Next
Read more:
एक रुपए के ऐसे सिक्कों को बेचें यहां, मिल सकते हैं लाखों रुपए
इन देशों में जमकर बोलेगा आपका रुपया, खुद को महसूस करेंगे अमीर
भारत के सभी नोट पर हस्ताक्षर करने वाले व्यक्ति की ये है सैलरी