Shayari
- 1 Post
- 0 Comment
मेरी मौत बड़ी सुहानी होगी
देश को बचाने में जो आनी होगी
मैं तो हंंसते हंंसते चली जाऊंगी
अपने आपको देश के लिए कुर्बान कर जाऊंगी
बस मेरे माँ पापा को एक संदेश भिजवा देना
की उसकी बेटी दुनिया से चली गयी है
यह बात बता देना
यह सुनकर मेरी माँ बेशक रो जायेगी
शायद फिर वो कभी चैन से न सो पायेगी
मेरे पापा से कहना मेरी माँ को संभाले
उसकी बेटी कहीं नहीं गयी
चाहे ये झूठ बोलकर उसके आंसू बंद करवा दे
क्योंकि उसको रोते हुए मैं नहीं देख पाऊँगी
अगर वो रोती रही तो मैं जाते जाते
सबसे रूठ जाऊंगी
सबसे रूठ जाऊंगी
नोट : यह लेखक के निजी विचार हैं, इससे संस्थान का कोई लेना-देना नहीं है।