Hindi Blogs
- 100 Posts
- 4 Comments
पिछले साल पटेल समुदाय ने गुजरात सरकार के आगे आरक्षण की माँग की थी| जिसके खारिज होने पर पटेल समुदाय के लोगो ने बहुत हंगामे किए| कई बार स्थिति इतनी बत्तर हो गयी थी कि पुलिस कर्मियों को वहां लाठी चार्च करना पड़ा था। जब पटेल समुदाय ने आरक्षण मांग करते हुए नीजि और सार्वजनिक सम्मपत्तियों को नुकसान पहुंचना शुरू कर दिया था तब उनके मुख्य नेताओं को राष्ट्रद्रोह के मामले में जेल भेज दिया गया था और इसी के चलते वहां कई दिनों तक कर्फ्यू भी लगा था।
हार्दिक पटेल (पटेल आरक्षण आंदोलन के नेता) ने पिछले दिनों अपने पिता को चिट्ठी लिखी जिसकी वजह से पूरे गुजरात में बवाल मच गया। जानिए ऐसा क्या लिखा था इस चिट्ठी मे, क्या सच है गुजरात सरकार का?