Hindi Blogs
- 100 Posts
- 4 Comments
दिल्ली में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक चले सम विषम की सफलता के बाद दिल्ली सरकार ने एक बार फिर इसे लागु करने का फैसला किया है , दिल्ली सरकार सम विषम के गणित में कुछ नए परिवर्तन करने की भी सोच रही है, सरकार के मुताबिक पहली बार जब यह फार्मूला लागु किया गया था तो इसमें बहुत सेी ऐसी चीजे थी जो बेकार ही थी, अब हम उन्हे हटा कर इसे अप्रैल से लागु करेंगे, इसमें महिलाओं को छूट नहीं मिलेगी।
जानिए क्या नया है इस नये रूल मे और पहले लोगो ने क्या दी थी प्रतिक्रिया http://hindi7.com/odd-even-formula-again-return-in-delhi/