Move to Jagran APP

उत्साही भीड़ से सीधे कनेक्ट रहे अमित शाह, लगते रहे मोदी-मोदी के नारे

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी सोमवार को अपनी रौ में दिखे। उत्साही भीड़ को दोपहर 0156 मिनट पर जैसे ही आसमान में हेलीकॉप्टर दिखाई दिया रमना मैदान अमित शाह और भाजपा जिदाबाद के नारे से गूंजने लगा।

By JagranEdited By: Published: Tue, 07 May 2019 12:50 AM (IST)Updated: Tue, 07 May 2019 12:50 AM (IST)
उत्साही भीड़ से सीधे कनेक्ट रहे अमित शाह, लगते रहे मोदी-मोदी के नारे
उत्साही भीड़ से सीधे कनेक्ट रहे अमित शाह, लगते रहे मोदी-मोदी के नारे

बेतिया । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी सोमवार को अपनी रौ में दिखे। उत्साही भीड़ को दोपहर 01:56 मिनट पर जैसे ही आसमान में हेलीकॉप्टर दिखाई दिया रमना मैदान अमित शाह और भाजपा जिदाबाद के नारे से गूंजने लगा। मोदी-मोदी के नारे लगने लगे। दस मिनट बाद अमित शाह मंच पर थे। मंच पर आते ही वे सीधे जनता से कनेक्ट हो गए। उन्होंने चंपारण की धरती को गांधी की कर्मभूमि बताते हुए इस भूमि का संबंध मिथिला और वैशाली से भी जोड़ दिया। इसे सीता की आश्रय स्थली बताई। इस धरती को नमन करने के बाद वे पूरे चुनावी तेवर में आ गए। कहा कि वे सिर्फ संजय जायसवाल को जिताने नहीं आए हैं। इस भूमि से ऐसी हवा उठनी चाहिए कि एनडीए के खाते में बिहार की 40 की 40 सीटें आ जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष की एक एक आवाज पर ताली बजती रही। उत्साही भीड़ जयकारे लगाती रही। उन्होंने जनता से दिलों का तार भी जोड़ा। कांग्रेस और लालू राबड़ी शासन के दौरान विकास में पिछड़ापन के लिए जनता के मुंह से ही आवाज बुलंद करवाई। भीड़ से पूछा 15 वर्ष के लालू राबड़ी शासन के दौरान गरीबों के लिए कुछ हुआ क्या? गांव में 24 घंटे बिजली आती थी क्या? भीड़ ने जवाब दिया नहीं। फिर भीड़ से ही अगला सवाल किया कि 5 वर्षों में मोदी सरकार ने गरीबों के लिए काम किया या नहीं? भीड़ की आवाज थी हां किया। कुछ देर के बाद अगला सवाल था- पुलवामा के बाद पाकिस्तान को जवाव देना जरूरी था कि नही? भीड़ का जबाव था बहुत जरूरी था। करीब 33 मिनट के भाषण में अमित शाह ने देश की सुरक्षा, चातुर्दिक विकास और राष्ट्रवाद को मुख्य मुद्दा बनाया। इस दौरान कांग्रेस तथा लालू राबड़ी को बिहार के पिछड़ेपन के लिए जिम्मेवार बताने की भी कोशिश की। अमित शाह के निशाने पर राहुल गांधी के अलावे लालू राबड़ी भी रहे। उन्होने देश की सुरक्षा और आतंकवाद के मुद्दे पर विरोधियों को तो घेरा ही जनता में भी जागृति फैला दी।

loksabha election banner

अंत में उन्होंने कहा की बेतिया में संजय जायसवाल और केंद्र में मोदी सरकार यह मणिकांचन योग है। इसको हाथ से जाने नहीं देना है। अमित शाह ने भाजपा की उपब्धियों को जनता से गिनाई। कहा कि वे देश के 190 लोक सभा क्षेत्रों में दौरा कर चुके हैं, जहां लोगों का खान-पान वेश भूषा, भाषा और बोल अलग-अलग है। लेकिन हर जगह एक नारा है मोदी-मोदी..। देश के विभिन्न हिस्सों से निकलने वाला यह नारा बता रहा हे कि नरेन्द्र मोदी 23 मई को एक बार फिर पीएम बनेंगे। कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, पश्चिम चम्पारण लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डा. संजय जायसवाल, वाल्मीकीनगर के निर्वतमान सांसद सतीश दूबे, चनपटिया विधायक प्रकाश राय, नौतन विधायक नारायण साह, एमएलसी लालबाबू प्रसाद, पूर्व मंत्री रेणू देवी, पूर्व मंत्री विजय गुप्ता, लोजपा जिलाध्यक्ष मंजीत वर्मा, जदयू नेता डा. एनएन शाही, भाजपा जिलाध्यक्ष गंगा पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष संजय कुमार पांडेय, अनिल झा, विजय रंजन ठाकुर, मीडिया प्रभारी मुकेश सहाय, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष रिकी गुप्ता, उपाध्यक्ष आनंद सिंह, शिवेंद्र शिबू, महामंत्री रवि सिंह, रोहित सिकारिया, नगर परिषद के सभापति गरिमा देवी सिकारिया, जहांगीर आलम, युवा नेता विजय चौधरी, प्रमोद शंकर सिंह, अखिलेश गुप्ता सहित कई लोग मौजूद रहे।

इनसेट

भाजपा में शामिल हुई नप सभापति

बेतिया : भाजपा की राष्ट्रवादी सोच से प्रभावित होकर नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष नित्यानंद राय के समक्ष सोमवार को भाजपा में शामिल हो गई। उन्होंने कहा कि पार्टी के अभियान'सबका साथ सबका विकास'को संकल्प मानकर उन्होंने पार्टी की ज्वाइन की है। उन्होंने कहा कि वे भाजपा की नीति व सिद्धांत के प्रति समर्पित भाव से पार्टी की सेवा करेंगी। उनके शामिल होने पर समाजसेवी विनय कुमार सिंह ने उन्हें बधाई दी है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.