Move to Jagran APP

समस्याएं भले ही बहुत, मगर देश की प्रतिष्ठा दुनिया में जरूर बढ़ी

नरकटियागंज से जिला मुख्यालय के लिए बस निकल चुकी है। बस शहर से बाहर निकलकर कोइरगांवा चौक पर पहुंचने को है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 18 Apr 2019 01:35 AM (IST)Updated: Thu, 18 Apr 2019 06:30 AM (IST)
समस्याएं भले ही बहुत, मगर देश की प्रतिष्ठा दुनिया में जरूर बढ़ी

बेतिया । नरकटियागंज से जिला मुख्यालय के लिए बस निकल चुकी है। बस शहर से बाहर निकलकर कोइरगांवा चौक पर पहुंचने को है। उससे पहले ही एसएसबी कैंप के पास पहुंचते हीं खुशी में जवानों की वर्दी देख एक यात्री बोल पड़ा। सेना अब हमारी शान बन चुकी है। जब उनका नाम पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम सुरेश प्रसाद बताया। कहना शुरू करते हैं-इस समय समस्याएं भले ही बहुत हो मगर देश का स्वाभिमान, प्रतिष्ठा और साख पूरी दुनिया में जरूर बढ़ी है। इसपर आजू बाजू में उनके साथ बैठे कुछ और यात्री भी इसपर हामी भरते है और इसके बाद चुनाव पर चर्चा शुरू हो जाती है। पुरैनिया गांव निवासी राजू शर्मा ने कहा आज क्षेत्र का विकास चाहिए तो ऐसे प्रतिनिधि को चुनना होगा जो शिक्षित और कर्मठ हो। सरकार हर क्षेत्र में विकास के लिए बहुत राशि दे रही है। जिस क्षेत्र में शिक्षित और कर्मठ प्रतिनिधि होते हैं वहां विकास की गंगा बहती हुई दिखाई देती है। जहां अशिक्षित प्रतिनिधि है वहां आज भी विकास देखने को आंखें तरस जाती है। तभी सुरेश प्रसाद कहते हैं कि आज देश के लिए मजबूत प्रधानमंत्री की जरूरत है। बैरिया गांव निवासी अनूप राव ने कहा देश में सरकार कांग्रेस और बीजेपी दोनों की रही है लेकिन अटल बिहारी बाजपेयी और नरेंद्र मोदी के समय में भारत की आर्थिक प्रगति ज्यादा हुई है। दोनों नेता बिना किसी स्वार्थ के देश को मजबूती देने का काम किया है। चर्चा को बढ़ाते हुए कोइरगांवा निवासी मधुसूदन कुशवाहा कहने लगे कि मोदी की सरकार ने जमीनी स्तर पर लोगों को सुविधा देने का काम किया है। गरीबों के घर में उज्ज्वला योजना ने महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार में बेहतर योगदान दिया है । स्वच्छता अभियान के तहत शौचालय निर्माण हो जाने से सड़क के किनारे की गंदगी से मुक्ति मिल रही है। यह सरकार की सराहनीय पहल है। सुभाष महतो ने कहा कि नरकटियागंज में ओवरब्रिज का निर्माण भाजपा सरकार की ही देन है। दशकों से ओवरब्रिज के निर्माण के लिए आवाज उठता रही थी। भाजपा की सरकार में यह कार्य हुआ है। यह सरकार की विकास के लिए समर्पण का फल है । इनसेट

loksabha election banner

विकास को प्राथमिकता देनेवाले के पक्ष में लोग:

यात्रियों की एक राय थी कि शिक्षित और कर्मठ उम्मीदवार को चुनने ही प्राथमिकता होनी चाहिए। चुनावी बात के दौरान नरकटियागंज निवासी पवन वर्णवाल ने कहा कि जात-पात से उठकर शिक्षित और कर्मठ उम्मीदवार का चुनाव करेंगे ताकि क्षेत्र का विकास हो सकें। संसद में जनता की आवाज को मजबूती से उठाने वाले उम्मीदवार को ही इस बार चुनना है । ताकि क्षेत्र की समस्याओं को वह संसद की पटल पर रख सकें। बस में यात्रा के दौरान चुनावी बात के क्रम में नरकटियागंज निवासी पिटू मिश्रा ने कहा कि पार्टी विशेष से मतदान करने से परहेज किया जाएगा। उम्मीदवार वैसा हो जिसके विजन में विकास प्राथमिकता के साथ शामिल हो। विकास करने वाले उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया जाएगा ताकि क्षेत्र का विकास हो और क्षेत्र में समृद्धि आए। इनसेट

ट्रेन के लेट आने और कभी कैंसिल होने से परेशान

यात्रा के दौरान रोआरी गांव निवासी रोहित वर्मा की रेल सेवाओं में लापरवाही पर पीड़ा छलक आई। उन्होंने कहा कि आये दिन ट्रेन के लेट होने और कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानी होती है। मजबूरी में यात्री अधिक पैसा देकर बस की सफर कर रहे हैं। सरकार की सबसे बड़ी कमी है कि अपने शासनकाल में ट्रेन को सुचारू रूप से नहीं चला पाई है। हम मतदान करने से पहले इन बातों को भी ध्यान में रखेंगे ताकि इस तरह की समस्या का सामना हमें नहीं करना पड़े। जिसकी भी सरकार बने रेलवे से संबंधित समस्याओं का निदान करने का प्रयास करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.