बगहा । सदानीरा के तट पर बसी महर्षि वाल्मीकि की तपोभूमि पर लोकतंत्र की जयकार गूंजती रही। सुबह 6 बजे मॉक पोल के बाद निर्धारित समय 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। इससे पूर्व मॉक पोल के दौरान करीब दर्जन भर बूथों पर ईवीएम मशीन या फिर वीवीपैट में तकनीकी गड़बड़ी पाई गई। जिन्हें सुबह 7 बजे के पूर्व बदल लिया गया। इसके उपरांत विभिन्न राजनीतिक दलों के पोलिग एजेंट की मौजूदगी में मॉक पोल हुआ। संतुष्ट होने के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई। मतदान शुरू होने के बाद चार बूथों पर ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई। जिसके कारण करीब आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा। फिर सेक्टर दंडाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ईवीएम को बदला। इसके उपरांत जैसे-जैसे दिन चढ़ा, मतदाताओं का जोश बढ़ता गया। घंटे दर घंटे मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता रहा। सुबह धीमी गति से वोट गिरे, लेकिन दोपहर 10 बजे चिलचिलाती धूप में खड़े मतदाताओं ने वोट की चोट कर लोकतंत्र को सार्थक बना दिया। हालांकि सुबह 8 बजे ही सूर्य के तल्ख तेवर ने यह अहसास करा दिया था कि गर्मी रूलाएगी। इसलिए यह संभावना थी कि दोपहर बाद मतदान का ग्राफ गिरेगा। लेकिन, मतदाताओं ने इसे मिथक साबित कर दिया। दोपहर 2 बजे तक वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के तीन विधानसभा क्षेत्रों क्रमश: वाल्मीकिनगर, बगहा और रामनगर में करीब 42 फीसद वोटिग हो चुकी थी। महज एक घंटे के बाद दोपहर 3 बजे कुल 52 फीसद मतदाताओं ने मतदान किया। संध्या पहर 4 बजे तक 58.17 फीसद मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। मतदान के दौरान एसडीएम विजय प्रकाश मीणा, एसपी अरविद कुमार गुप्ता, सभी जोनल व सेक्टर दंडाधिकारी, क्यूआरटी टीम के सदस्य समेत अन्य अधिकारी लगातार क्षेत्र भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लेते रहे।
----------------------------------------------
जनता ने सुनाया फैसला, प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद :-
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में रविवार को वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र के सभी 1701 बूथों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान सभी बूथों पर पुरुष और महिला मतदाताओं की भारी भीड़ संध्या पहर तक जुटी रही। वाल्मीकिनगर और रामनगर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से संध्या 4 बजे तक ही मतदान का समय निर्धारित था। जबकि बगहा विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से संध्या पहर 6 बजे तक वोट डाले गए। वोटिग की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही मतदाताओं का भाग्य अब ईवीएम में कैद हो गया है। 23 मई को मतगणना के दौरान चुनाव परिणाम घोषित किये जाएंगे। दूसरी ओर संध्या पहर पोलिग एजेंटों की मौजूदगी में ईवीएम सील हुई और पीठासीन पदाधिकारी तथा पी-1 अधिकारी की मौजूदगी में इसे जिला मुख्यालय स्थित स्ट्रांगरूम में जमा करा दिया गया। उल्लेखनीय है कि संसदीय क्षेत्र से कुल 13 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे। यहां त्रिकोणीय लड़ाई की संभावना व्यक्त की जा रही थी।
-------------------------------------------
बयान :-
करीब दर्जन भर बूथों पर तकनीकी गड़बड़ी के कारण मतदान में आंशिक विलंब हुआ। गड़बड़ी को दूर कर मतदान शुरू करा लिया गया। बूथों के भ्रमण के दौरान बड़ी संख्या में मतदाता बूथ पर नजर आए। निश्चित रूप से यह लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत है। चुनावी प्रक्रिया में सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने आगे बढ़कर सहयोग किया। मैं सभी को धन्यवाद देता हूं।
विजय प्रकाश मीणा, एसडीएम
------------------------------------------
बॉक्स :-
मतदान का फीसद
सुबह 9 बजे :- 14.6 फीसदी
सुबह 11 बजे :- 29 फीसदी
दोपहर 1 बजे :- 35.2 फीसदी
दोपहर 2 बजे :- 42.41 फीसदी
दोपहर 3 बजे :- 52.02 फीसदी
संध्या 04 बजे :- 58.17 फीसदी
---------------------------------
लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।