बगहा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी जोर पकड़ने लगी है। निर्वाचन कार्याें के सुचारू निष्पादन के लिए बगहा दो बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने चार उन निर्वाची पदाधिकारियों को जवाबदेही सौंपी है। जिन्हें यह जवाबदेही मिली है उनमें कल्याण पदाधिकारी संतोष कुमार, सहकारिता पदाधिकारी सतीश कुमार शर्मा, शिक्षा पदाधिकारी फणीशचंद पाठक व शिक्षा पदाधिकारी अतिरिक्त विजय कुमार यादव शामिल हैं। बीडीओ ने बताया कि चुनावी अधिसूचना जारी होने के बाद किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो, इसके लिए मुकम्मल व्यवस्था की जा रही है। मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद आए दावा-आपत्तियों का निराकरण किया जा रहा है। इसके उपरांत त्रुटिहीन मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। जिन बूथों पर मतदाताओं की संख्या 850 से अधिक होगी, वहां सहायक बूथ स्थापित होंगे। कोरोना संकट को देखते हुए हर बूथ पर सैनिटाइजर व फिजिकल डिस्टेंसिग की व्यवस्था होगी। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो, इसको लेकर हर आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इंसेट :-
पंचायत सचिव की लापरवाही से कटे मतदाताओं के नाम :-
बगहा दो प्रखंड के नरवल बरवल निवासी अधिवक्ता कामरान अजीज ने एसडीएम को आवेदन सौंपकर मतदाता सूची में गड़बड़ी की जानकारी दी है। श्री अजीज ने मांग की है कि अविलंब जांच कर त्रुटिहीन मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाए। दिए गए आवेदन में बताया कि वर्ष 2016 में पंचायत के वार्ड संख्या तीन में कुल मतदाताओं की संख्या 652 थी। जो इस साल 435 है। यहां के मतदाताओं का नाम काटकर करीब चार किमी दूर वार्ड संख्या एक की मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है। इस वार्ड में पहले मतदाताओं की संख्या 480 थी जो अब 965 हो गई है।
पश्चिमी चंपारण में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
डाउनलोड करें हमारी नई एप और पायें
अपने शहर से जुड़ी हर जरुरी खबर!