Move to Jagran APP

Heatwave Alert: हीटवेव को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट! अगले 3 दिनों तक कहर बरपाएगी लू, लोगों ने घर से निकलना किया बंद

पिछले एक सप्ताह से सूरज आग उगल रहा है और इसके चलते मौसम बेहद खतरनाक हो गया है। बता दें कि धूप के कारण लोगों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है। बता दें कि मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया है और अगले तीन दिनों तक मौसम में और भी ज्यादा गर्मी आएगी। हीट वेव के कारण शारीरिक तनाव होने की भी आशंका है।

By Sunil Tiwari Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Tue, 30 Apr 2024 05:30 PM (IST)Updated: Tue, 30 Apr 2024 05:30 PM (IST)
हीटवेव को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट (File Photo)

जागरण संवाददाता, बेतिया। Heatwave Alert: पिछले एक सप्ताह से सूर्य आग उगल रहे हैं। मौसम बेहद खतरनाक हुआ है। धूप के कारण लोगों का घरों से निकलना बंद हो गया है। हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है।

loksabha election banner

अगले तीन दिनों यानी दो मई तक मौसम और गर्म होने वाला है। तीन मई से मौसम में सुधार का पूर्वानुमान किया गया है। इस मौसम में लोगों को बचाव से संबंधित सुझाव दिए गए हैं। हीट वेव को लेकर शारीरिक तनाव हो सकता है।

जिला प्रशासन ने लोगों को किया अलर्ट

इस मौसम में बचाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लोगों को अलर्ट किया गया है। दोपहर 12 से तीन बजे तक घरों से बाहर निकलने से मना किया गया है। बहुत आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलना है। उधर, इस मौसम में स्कूली बच्चों को काफी परेशानी हो रही है।

अभी भी जिले के प्राय: सभी प्राइवेट स्कूलों का संचालन हो रहा है। इन स्कूलों में 11 बजे के बाद छुट्टी होती है। शहरी क्षेत्र के बच्चे तो धूप में छुपते- छुपाते घर चले जाते हैं, लेकिन दिक्कत उन बच्चों को हो रही है।

जो गांव से दस किमी साइकिल चलाकर शहर के स्कूल में पढ़ने आते हैं और स्कूल से छुट्टी के बाद फिर उन्हें साइकिल से वापस घर जाना होता है।

भीषण गर्मी में शीतल पेय बना सहारा

चिलचिलाती धूप व प्रचंड गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। गर्मी से बचने के लिए शीतल पेय ही एकमात्र सहारा बना है। जिससे शीतल पेय पदार्थों की बिक्री बढ़ गई है। जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर तरह तरह के पेय पदार्थ वाली दुकानें सजी है।

जहां लोग गर्मी से निजात पाने के लिए शीतल पेय पदार्थ का सहारा ले रहे हैं। क्षेत्र के मुख्य चौराहों पर जगह-जगह दुकान व स्टाल पर नींबू पानी, लस्सी,सत्तू , गन्ने का रस आदि स्टालों पर इन दिनों भीड़ जुट रही है। तेज गर्मी की वजह से शीतल पेय पदार्थ के साथ- साथ तरबूज, खीरा समेत अन्य सामानों की बिक्री बढ़ गई है।

बिजली कटौती से परेशानी

बेरुखे मौसम के कारण लोग को अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। तेज धूप होने के कारण हवा भी गर्मी का एहसास दिला रही है। उमस भरी गर्मी में प्रखंड क्षेत्र के लोग परेशान हैं। मेंटेनेंस के कारण दिन में बिजली गुल रहने से लोगों की मुश्किलें और बढ़ गई है। मेंटेनेंस क कारण सुबह से शाम तक बिजली आपूर्ति ठप रह रही है।

कश्मीर से घर लौट रहे मजदूर हो रहे बीमार

जोखिम में कश्मीर से आने वाले मजदूर कश्मीर से घर लौटे मजदूर अधिक बीमार हो रहे हैं। वहां वे दस डिग्री तापमान में रह रहे थे। जबकि घर आने पर उन्हें अचानक 43 डिग्री तापमान में रहना पड़ रहा है। कश्मीर से लौटे मजदूर मो. साहब ने बताया कि घर पहुंचते हीं तबीयत खराब हो गई है।

चिकित्सक डॉ. पीके मिश्रा का कहना है कि यह मौसम उन लोगों के लिए ज्यादा खतरनाक है, जो ठंडे जलवायु प्रदेशों से आए हैं। इस मौसम में उन्हें कम से कम एक सप्ताह तक घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए। जब तक शरीर यहां के मौसम के अनुकूल नहीं हो जाए, तब तक खूब पानी पिएं और घर के अंदर रहें।

सन स्ट्रॉक पीड़ित का ऐसे करें उपचार

पीड़ित को ठंडे स्थान यानी छाया में लेटा दें।

पीड़ित का शरीर गिरे कपड़े से बार बार पोछें।

सामान्य पानी का तापमान उसके सिर पर डालें।

पीड़ित को ओआरएस या नींबू पानी पिलाएं।

फिर भी राहत नहीं होने पर तुरंत अस्पताल ले जाएं।

ये भी पढे़ं-

PMCH अस्पताल में बड़ी लापरवाही आई सामने! जूनियर डॉक्टर ने ही कर दी स्टोन की सर्जरी, महिला की हुई मौत

Bihar Weather Today : बिहार में पारा हाई, शाम 4 बजे के बाद बाहर निकलें, इन छह जिलों में 'लू' को लेकर रेड अलर्ट जारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.