Move to Jagran APP

अभियान को सफल करने में सबों की सहभागिता जरूरी : प्राचार्य

राजकीय प्लस टू उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राज किशोर पांडेय ने कहा कि स्वच्छता अभियान को फलीभूत करने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Sep 2018 12:36 AM (IST)Updated: Tue, 25 Sep 2018 12:36 AM (IST)
अभियान को सफल करने में सबों की सहभागिता जरूरी : प्राचार्य
अभियान को सफल करने में सबों की सहभागिता जरूरी : प्राचार्य

बेतिया। राजकीय प्लस टू उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य राज किशोर पांडेय ने कहा कि स्वच्छता अभियान को फलीभूत करने के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। यह अभियान राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है, जिसके नायक स्वयं प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन को जारी रखने और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने के लिए कहा। प्राचार्य श्री पांडेय सोमवार को दैनिक जागरण की ओर से आयोजित स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत अभियान के तहत सफाई कार्यक्रम के अवसर पर छात्रों व शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे। मौके पर सभी स्कूली बच्चों ने प्राचार्य द्वारा पूछे गए सफाई से जुड़े सवालों का जवाब दिया। वहीं सफाई अभियान में भी शामिल होकर स्कूल परिसर को साफ रखने की बात कही। राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय कुमारबाग के सैकड़ों बच्चों ने सोमवार को स्वच्छ भारत- स्वास्थ्य भारत अभियान को अपना लक्ष्य बनाने की शपथ ली। इस दौरान स्कूल के प्राचार्य सहित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने भी स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का संकल्प ली। वहीं स्कूल की शिक्षिका मेरी एडलीन ने इस मौके पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में स्वच्छता बेहद जरूरी है। वहीं स्वच्छता का सीधा संबंध हमारे स्वास्थ्य से भी है। उन्होंने कहा कि जो लोग अपनी आसपास सफाई का ख्याल नहीं रखते, वही लोग सबसे ज्यादा बीमारियों का शिकार होते हैं, जहां गंदगी रहती है, वहां मक्खी-मच्छर पनपते हैं और इससे ही बीमारियां फैलती हैं। स्कूल के सभी शिक्षक ने दैनिक जागरण के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि सभी स्कूलों में समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाए जाने चाहिए। इससे बच्चों को ही नहीं, बल्कि शिक्षकों को भी अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होता है। मौके पर शिक्षक आशा वर्मा, शोभा कुमारी, चंद्रशेखर तिवारी, महमूद आलम , आलोक कुमार , राजन कुमार, मधुरेंद्र तिवारी, संजीव झा, सुधीर कुमार , मोहम्मद अरशद तथा कर्मचारी व बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे मौजूद रहे। सफाई किसी दिन विशेष ही नहीं, निरंतर बनाए रखने की प्रक्रिया है। सफाई में निरंतरता से गांव , शहर और देश को स्वच्छ व स्वस्थ बनाया जा सकता है। ऐसा करने के लिए हर व्यक्ति को दैनिक क्रियाओं में से कुछ समय अपने घर सहित इर्द-गिर्द की सफाई के लिए सुनिश्चित करना चाहिए। इसी से सफाई अभियान सफल हो सकता है।

loksabha election banner

राजकिशोर पांडेय

प्राचार्य स्वच्छ भारत अभियान एक अनूठी और अच्छी पहल है। इसे हरेक को अपनाना चाहिए। इसकी सफलता जनता के सहयोग से ही संभव है। लोग अपने घर व अन्य निजी स्थानों सहित इर्द-गिर्द को भी साफ रखें। इससे सफाई व्यवस्था बनी रह सकती है। इसमें हर व्यक्ति की भागीदारी होनी चाहिए।

आशा वर्मा

शिक्षिका घर की सफाई सहित सार्वजनिक जगह पर भी सफाई व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर व्यक्ति को समय सुनिश्चित करना चाहिए। यह आदत सफाई व्यवस्था बनाए रखने में मददगार साबित हो सकती है। सार्वजनिक स्थलों को साफ रखने की भी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझनी चाहिए।

आलोक कुमार

शिक्षक लोगों को जागरूक होना जरूरी है। अपने घर को साफ-सुथरा रखने को ही लोग स्वच्छता की परिभाषा समझते हैं। यही कारण है कि अज्ञानतावश घरों से निकला कचरा व गंदा पानी जनता द्वारा खुले में फेंका जा रहा है। स्वच्छता का मतलब महज अपने घर को साफ करना ही नहीं बल्कि अपने आस-पड़ोस में भी स्वच्छता रखना जरूरी है।

संजीव झा

शिक्षक घरों से निकलने वाले कचरे को खुले में न फेंके बल्कि उसका सही ढंग से निपटान करें। घरों में किसी प्रकार से आने वाले पॉलीथीन को कचरे से अलग रखकर उसे सही ढंग से गड्ढ़ा खोदकर उसमें दबाया जाना चाहिए। ताकि रास्ते गंदे न हों

सुधीर कुमार

शिक्षक स्वच्छता हर मायने में जरूरी है। जिस तरह हम अपने शरीर की सफाई रखते ही उसी तरह गांव , शहर और पूरे देश की सफाई जरूरी है। खुद को साफ रखने का तब तक कोई विशेष फायदा नहीं है, जब हम अपने आसपास के वातावरण को साफ-सुथरा नहीं रखेंगे। इसलिए गांव और शहर को साफ रखना सभी की जिम्मेदारी है।

मधुरेन्द्र तिवारी

शिक्षक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.