पश्चिम चंपारण। सोमवार को बगहा एक बीडीओ रवि प्रकाश ने पंचायत राज कोल्हुआ चौतरवा के पंचायत भवन में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में शामिल सभी वार्ड सदस्य, वार्ड सचिव सहित पंचायत सचिव आदि से सभी वार्ड में संचालित योजनाओें की बारी बारी से समीक्षा की। कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के निर्माण के लिए प्राक्कलन बनाने के साथ ही पर्याप्त राशि उपलब्ध करा रही है। ऐसे में योजनाओं को पूरी गुणवत्ता के साथ पूरा करने का हरसंभव प्रयास करें। ऐसा नहीं करने पर जांच के दौरान अनियमितता मिलने पर कार्रवाई तय है। इस दौरान सभी ने पूरी गुणवत्ता के साथ काम कराने की बात कही। इस अवसर पर वार्ड 10 में काम पूरा होने के बाद भी अब तक भुगतान नहीं होने की बात सामने आई। इस पर बीडीओ ने पंचायत सचिव को निर्देश दिया की कनीय अभियंता शहंशाह आलम से एमबी बुक कराते हुए योजना का भुगतान सुनिश्चित कराएं। सभी योजनाओं में निर्माण सामग्री का वाउचर आदि भी जमा करने को कहा गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा संचालित आवास योजना सहित शौचालय आदि की भी समीक्षा की गई। समीक्षा में मिली जानकारी को लेकर बीडीओ ने सभी को निर्धारित समय पर काम कराने के साथ ही पूरी गुणवत्ता के साथ काम को करने और सही लाभुक को शत-प्रतिशत लाभ देने की बात कही। इस अवसर पर वार्ड सदस्य नारायण बैठा, सचिव नेहाल आलम, मो. ज्याउद्दीन, शेख अब्बास आलम, आलोक राम, बहाउद्दीन, मो. शाहबान, सफूद्दीन, फखरूल हसन आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।