Move to Jagran APP

Bihar Weather News: छह महीने से प्यासी धरती को मिली संजीवनी, बिहार में जमकर बरसे बादल; तापमान गिरा

बिहार के बेतिया में 0120 बजे से बादलों ने तेज हवा के बीच झमाझम बरसना शुरू किया। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि बारिश के बाद भी आसमान में बादल मंडराते रहे। जिसके चलते जिले का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा।

By Madhusudan Kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Tue, 07 May 2024 05:40 PM (IST)Updated: Tue, 07 May 2024 05:40 PM (IST)
छह महीने से प्यासी धरती को मिली संजीवनी, बिहार में जमकर बरसे बादल

जागरण संवाददाता, बेतिया। जिले में कई दिनों से भीषण गर्मी और उमस से लोग बेहाल थे। आखिरकार प्रकृति ने मंगलवार की दोपहर मेहरबानी दिखाई। इस दौरान जमकर मेघ बरसना शुरू हुआ। जिसके चलते लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। दोपहर करीब 01 बजे से आसमान में घना काला बादल मंडराना शुरू हुआ।

loksabha election banner

इस दौरान बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई। जिसके चलते पूरा इलाका अंधकार में डूब गया। 01:20 बजे से बादलों ने तेज हवा के बीच झमाझम बरसना शुरू किया। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

हालांकि, बारिश के बाद भी आसमान में बादल मंडराते रहे। जिसके चलते जिले का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा। इस बीच 29.6 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा का वेग रहा। जबकि, बारिश से पूर्व अधिकतम तापमान 42 व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने बुधवार-गुरुवार को भी बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, बुधवार को तापमान में तीन डिग्री कमी के साथ अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तथा गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तापमान रहेगा।

बारिश ने खोली शहर की सफाई व्यवस्था की पोल

मंगलवार की दोपहर बारिश ने शहर के विभिन्न इलाकों की सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी। नाली की सफाई न होने के चलते कूड़ा-कचरा सड़क पर बहता नजर आया। जिसके चलते लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान नगर के खुदाबक्स चौक, मीना बाजार, इंदिरा चौक, लेबोट्री सिनेमा रोड, इंदिरा चौक, सोआबाबू चौक आदि इलाकों में कुछ देर के लिए नाली से गंदा पानी सड़क पर बहता नजर आया।

ये भी पढ़ें- Tejashwi Yadav: 'भाजपा संविधान को बदलना चाहती है', समस्तीपुर में गरजे तेजस्वी यादव; लोगों को किया अलर्ट

ये भी पढ़ें- KK Pathak ने अब विश्वविद्यालयों के लिए उठाया बड़ा कदम, हर गतिविधि पर नजर रखेगा Samarth Portal


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.