Move to Jagran APP

Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के बीच RJD को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा चिराग पासवान का हाथ

Bihar Politics लोकसभा चुनाव के बीच राजद को बड़ा झटका लहा है। पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सदस्यता ग्रहण की। हाजीपुर के औद्योगिक क्षेत्र अंतर्गत एक निजी स्कूल में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रामा सिंह को पार्टी का सदस्यता दिलायी।

By Ravikant Kumar Edited By: Rajat Mourya Published: Wed, 01 May 2024 08:23 PM (IST)Updated: Wed, 01 May 2024 08:23 PM (IST)
लोकसभा चुनाव के बीच RJD को बड़ा झटका, पूर्व सांसद ने थामा चिराग पासवान का हाथ

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। पूर्व सांसद रामा किशोर सिंह उर्फ रामा सिंह ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। हाजीपुर में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने रामा सिंह को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

loksabha election banner

बता दें कि रामा सिंह 2014 में वैशाली लोकसभा सीट से लोजपा की टिकट पर चुनाव लड़े थे। चुनाव में रामा सिंह ने राजद के डॉक्टर रघुवंश प्रसाद को चुनाव हराया था। रामा सिंह की पत्नी वीणा देवी महनार विधानसभा से राजद की विधायक हैं।

'हमारे पिता आज बहुत खुश होंगे'

चिराग पासवान ने कहा कि रामा सिंह के पार्टी में शामिल होने पर हमारे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान आज बहुत खुश होंगे। जिस तरह से रामा सिंह हमारे पिता को मदद करते थे। उसी तरह हमें भी मदद करेंगे। इनके आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी। रामा सिंह ने कहा कि आज अपने पुराने घर में वापसी की है। रामा सिंह ने मंगलवार को ही राजद से इस्तीफा दिया था।

'राजद के साथ हमारा मतभेद 30 सालों से'

रामा सिंह ने मंगलवार को राजद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने कहा था, राजद की नीति, राजनीतिक दृष्टिकोण से राज्य हित में नहीं है। इस वजह से हमारा जल्दी मोह भंग हो गया। राजद के साथ हमारा वैचारिक मतभेद 30 सालों से रहा है, लेकिन हमने समझा कि राजद की बागडोर अब एक युवा नेता पर है और वहां की व्यवस्थाएं बदली होंगी, लेकिन हमने महसूस किया कि राजद की व्यवस्था पहले से और चौपट हो चुकी है।

'मैं हमेशा राजनीति की...'

रामा सिंह ने कहा कि चुनाव के लिए लालायित रहने वाले लोगों में वे नहीं हैं। मैं हमेशा राजनीति की नैतिकता के साथ रहा हूं। कभी अपने सिद्धांतों से चुनाव लड़ने के लिए समझौता नहीं किया।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar: नीतीश कुमार को बड़ा झटका! चुनाव के बीच कद्दावर नेता ने दिया JDU से इस्तीफा

ये भी पढ़ें- Mukesh Sahani: 'मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिससे...', PM Modi नाम लेकर मुकेश सहनी की खरी-खरी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.