Move to Jagran APP

चिराग ने किया था आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, गुस्से में विरोधियों ने 51 किलो दूध से नहलायी प्रतिमा, बताई ये वजह

हाजीपुर लोकसभा सुरक्षित क्षेत्र से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने नामांकन से पहले रोड शो के दौरान शहर में अनवरपुर चौक के पास स्थित डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था। इसे लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी थी। ऐसे में लोगों ने प्रतिमा को 52 किलो दूध से नहला दिया।

By Jagran News Edited By: Shoyeb Ahmed Published: Fri, 03 May 2024 02:46 PM (IST)Updated: Fri, 03 May 2024 02:46 PM (IST)
आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद लोगों ने 51 किलो दूध से नहलायी प्रतिमा

जागरण संवाददाता, हाजीपुर। हाजीपुर लोकसभा सुरक्षित क्षेत्र से गुरुवार के दिन लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने नामांकन किया था।

loksabha election banner

नामांकन के पहले रोड शो के दौरान चिराग ने शहर के अनवरपुर चौक के पास स्थित डॉ. भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना और माल्यार्पण किया।

दूध से आंबेडकर की प्रतिमा को नहलाया

इसके बाद वह नामांकन करने हाजीपुर समहरणालय परिसर पहुंचे थे। इस बीच पासवान समाज के कुछ लोगों को इस बारे में पता चला कि चिराग पासवान ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण और पूजा-अर्चना की है और माला पहनाई है। इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने दूध से आंबेडकर की प्रतिमा को नहलाया। उन्होंने चिराग पासवान को आरक्षण विरोधी बताया।

चिराग पासवान को बताया आरक्षण विरोधी

स्थानीय निवासी छोटू कुमार ने बताया कि आंबेडकर ने लोगों के लिए आरक्षण बनाया था, ताकि दलित समाज का विकास हो सके और समाज आगे बढ़ सके, लेकिन चिराग पासवान आरक्षण के सबसे बड़े विरोधी हैं। हमारे समाज से आते हैं, लेकिन हमारे समाज के बारे में सोचते नहीं हैं।

चिराग ने दी प्रतिक्रिया

वहीं, इस मामले पर चिराग पासवान की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। चिराग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह सोच उसी मानसिकता को दर्शाती है, जिस मानसिकता के खिलाफ हमेशा डॉ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने लड़ाई लड़ी।

ये वही सामंती मानसिकता है और इसके खिलाफ मेरे नेता मेरे पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान ने लड़ाई लड़ी। आज जब मैं बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के माध्यम से पूरे बिहारियों को एकजुट करने पर जुटा हूं, तो राजद और कांग्रेस एवं उनके समर्थक जातिवादी भावनाओं, छूत-अछूत की भावनाओं को भड़काते हैं। हर बिहारी समझ रहा है कि इसके पीछे कौन है, मुझे इन सब चीजों से फर्क नहीं पड़ता है।

उन्होंने कहा कि यह बेहद अफसोसजनक है। इधर, पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने कहा कि चिराग पासवान द्वारा हाजीपुर लोकसभा सीटसे नामांकन के दौरान उक्त प्रतिमा पर पुष्पाजंलि अर्पित की गई थी।

उन्होंने कहा कि चिराग ने इस घटना पर कहा है कि ऐसी ओछी मानसिकता के खिलाफ हम लगातार लड़ रहे हैं और बाबा साहेब भी लड़ते रहे हैं। वोट की राजनीति के लिए इतनी गिरावट निदंनीय है।

ये भी पढ़ें-

Chirag Paswan: 'अगर चाचा मंच पर आते तो मैं...', चिराग ने पशुपति पारस को दिया फाइनल जवाब; सियासी हलचल तेज

Rahul Gandhi : बिहार BJP को नहीं भाया राहुल गांधी का रायबरेली जाना, इन दो कद्दावर नेताओं ने दिखा दिया आईना


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.