Move to Jagran APP

अब तो दुनिया को एहसास करा दो छप्पन इंच के सीने का..

शहीदों को नम आँखों से बच्चों ने दी श्रद्धांजलि संवाद सूत्र,गोरौल:

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Feb 2019 11:43 PM (IST)Updated: Sun, 17 Feb 2019 11:43 PM (IST)
अब तो दुनिया को एहसास करा दो छप्पन इंच के सीने का..
अब तो दुनिया को एहसास करा दो छप्पन इंच के सीने का..

संवाद सूत्र,गोरौल: Xह्नह्वश्रह्ल;नागफनी पर बेला चम्पा कभी नहीं खिलने वाले, पत्थर की आंखों में आंसू कभी नहीं मिलने वाले। Xह्नह्वश्रह्ल;खून के एक-एक कतरो का, बोलो हिसाब कब लोगे ? दूसरे गाल बढा़ दो सामने, कब तक पाठ पढोगे ? अब तो वक्त बदलना सीखो, डरते डरते जीने का। दूनियां को एहसास करा दो, छप्पन इंच के सीने का। कुछ ऐसी ही बातें बयां कर रहे थे बच्चों के नम आखें। जम्मू कश्मीर के पुलवामा मे हुए आतंकी हमले मे शहीद हुए जवानों की आत्माओं की शान्ति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु एक शोक सभा का आयोजन आज क्षेत्र के मधुरापुर ग्राम में हुआ था। स्वर्गीय रमती देवी रामसुन्दर ¨सह निकेतन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बच्चों के साथ अभिभावक भी पहुंचे थे। इस अवसर पर लोगों ने मोमबत्तियां जलायी और नम आंखो से शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। दो मिनट तक मौन धारण कर मृतकों की शान्ति के लिए भगवान से प्रार्थना की। निकेतन के अध्यक्ष श्याम किशोर की अध्यक्षता एवं रत्नेश कुमार के संचालन मे संचालित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते अध्यक्ष श्री किशोर ने कहा कि हमारे देश के वीर सपूतों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी। इस दुख की घड़ी में पूरा देश शहीदों के परिवार के साथ चट्टान बन कर खड़ी है। उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान के इस कायराना हरकतों का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। साथ-साथ हमें अपनी सुरक्षा एजेंसियों की व्यवस्थाओं को सुधारने के साथ उसे और मजबूत करने का भरपूर प्रयास किया जाना चाहिए। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अवकाश प्राप्त शिक्षक शिवचंद्र ¨सह, रामानंद ¨सह, केदार ¨सह, सकलदेव ¨सह, शिक्षक शशि कुमार, प्रमोद कुमार, मिथिलेश प्रसाद ¨सह, आर्यन राज, दिलीप कुमार, दिनेश कुमार, तारकेश्वर कुमार, बच्चों मे गुंजन कुमारी, शालिनी कुमारी, साक्षी कुमारी, अंशु, उदित, नीरज, शाहिल, अंकुश, अंकित, सुशांत, रौशन, कुणाल, अनुष्का, अर्चना, अनुजा, श्वेता सहित अन्य शामिल है।

loksabha election banner

बिदुपुर से से सं.सू. के अनुसार जम्मू कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए जवानों के आक्रोश में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के शव यात्रा युवा जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौरसिया के नेतृत्व में बिदुपुर प्रखण्ड के जुड़ावनपुर गांव से निकाला गया। शव यात्रा खालसा चौक हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग होते हुए चकौसन बाजार में पाकिस्तानी प्रधनमंत्री की पुतला दहन किया गया। शव यात्रा में सैंकड़ों ग्रामीण और व्यवसायी वर्गों ने भी हिस्सा लिया। शव यात्रा में धर्मेन्द्र चौरसिया प्रखण्ड, धनंजय चौरसिया, सुरेंद्र चौधरी, अभय कुशवाहा, समसेर पाल, रंजन चौरसिया, हरि गुप्ता, मिन्टू कुमार, विक्की कुमार, संतोष कुमार समेत सैंकड़ों ग्रामीण एवं दुकानदार भाई उपस्थित थे। अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रखंड एवं जिला सचिव अर¨वद कुमार चौधरी के नेतृत्व में धबोली हॉल्ट के बगल में देवा चौक पर नुक्कर सभा करके मोहिउद्दीनपुर से गुरमिसवा तक कैंडल मार्च निकाला गया। वही सैदपुर गणेश में मुखिया कमल कुमार के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया। इस अवसर पर राहुल, रोहित, राजेश कुमार वार्ड सदस्य, सौरभ, मनोज पासवान, पप्पू, मोहम्मद बदुद्दीन, मो हसनैन आदि शामिल थे।

सहदेई से सं.सू. के अनुसार पुलवामा में हुये आतंकी हमले में शहीद हुय सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है। सहदेई बुजुर्ग बाजार में निकाले गये कैंडिल मार्च में पूर्व प्रखंड उप प्रमुख कालिकांत गिरी, डॉ प्रमोद कुमार ,ज्ञानेंद्र नाथ ¨सह, सुधांशू चन्द्र सुधाकर, मुकेश कुमार, कुशवाहा कुमार पूर्णेन्दु, दिलेर अली खान, सुनील कुमार, कुमार अभिषेक, दुर्गेश कुमार, मंटू, विकास कुमार आदि सहित दर्जनों लोग शामिल हुय। प्रखंड के शैखोपुर गांव के युवाओं ने भी केंडिल मार्च निकाला। गांव से चलकर मार्च सहदेई बुजुर्ग बाजार पहुंचा। सुल्तानपुर में भी कैंडिल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मार्च में कुंदन कुमार ¨सह, धीरेंद्र नाथ ¨सह, अभिरेन्द्र कुमार ¨सह आदि शामिल हुये।

पातेपुर से सं.सू. के अनुसार जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में सैनिकों की शहादत पर सैकड़ों लोगों के साथ कैंडल मार्च निकाल शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च का नेतृत्व लोजपा प्रखंड अध्यक्ष जयनारायण पासवान कर रहे थे। कैंडल मार्च में लोजपा प्रखंड अध्यक्ष जयनारायण पासवान, दयाशंकर पासवान, लालू भगत, प्रमोद ठाकुर, वार्ड सदस्य शंभू पासवान, हरेंद्र पासवान, रघुवंश कुमार, ¨वदेश्वरपाल, पंकज कुमार ¨सह, रमेश पाल, अमोद कुमार, कामेंद्र मोहन, गणेश राय, आदी के साथ दर्जनों लोग शामिल थे। 40 जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी फोटो- 06

जागरण संवाददाता, हाजीपुर : भाजपा द्वारा पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में रविवार को आतंकवाद के खिलाफ संकल्प यात्रा निकाली गई। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश ¨सह कुशवाहा ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी। इस घटना के बाद देश के लोग काफी गुस्से में हैं। प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की इस निर्मम हरकत पर पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई के लिए सेना को खुली छूट दे दी है। जवानों की एक-एक बूंद की खून का हिसाब लिया जाएगा।

इस यात्रा में हाजीपुर के विधायक अवधेश ¨सह, जिला प्रभारी संजय सहाय, पूर्व केन्द्रीय मंत्री वीरचंद्र पासवान, पातेपुर के पूर्व विधायक महेन्द्र बैठा, मिथिलेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अजय झा, विजय सर्राफ, महिला मोर्चा अध्यक्ष ललीता देवी, किरण गुप्ता, डा. रंजीत बाबुल, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल मनान, सुनील दास, जयप्रकाश निषाद आदि शामिल हुए।

उधर बलवा कोआरी हनुमान मंदिर के प्रांगण में युवा एकता विकास मंच के तत्वावधान में समस्त ग्रामवासियों ने पुलवामा में वीर शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। यह जानकारी युवा एकता विकास मंच के सचिव विनोद प्रसाद ने दी।

वहीं फुटपाथ दुकानदार संघ कलामंच पर एक बैठक आयोजित कर पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। क्रांति चौक के फुटकर विक्रेता पवन कुमार की अचानक मौत पर भी शोकसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुन्ना महतो, अमित साह, प्रभुदयाल ¨सह, चंदेश्वर ¨सह, दिनेश्वर ¨सह, मीना देवी, सुनैना देवी, सुनीता देवी, शहीना खातून, संजय साह, प्रमिला देवी, नागेन्द्र शर्मा, मो. आफताब, मो. कलीम आदि शोकसभा में शामिल हुए।

राजापाकर उच्च विद्यालय राजापाकर के परिसर में शिक्षकों, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। सभी लोगों ने अमर शहीद जवानों को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं कैंडल मार्च निकाला। पाकिस्तान से सभी नाते रिश्ते को तोड़ कर फिर सर्जिकल स्ट्राइक करने की पीएम मोदी से मांग की गई। मौके पर उपस्थित समाजसेवी अनिल कुमार यादव, शिक्षकों में राजेश कुमार, उत्पलकांत, वकील राय, बजरंग ¨सह, माधव ¨सह, अमरनाथ चौहान, गुड्डू कुमार, राज नारायण महतो सहित दर्जनों लोग शामिल है।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने भी पुलवामा में शहीद हुए सुरक्षाबलों के जवानों के प्रति श्रद्धांजलि दी। सभा की अध्यक्षता विनोद कुमार श्रीवास्तव ने की। संचालन नन्हे आलम ने किया। इस मौके पर पार्टी के अशोक ठाकुर, जिला सचिव अमृतगिरि के अलावा विश्वनाथ ¨सह, रहमत अंसारी, मुस्तफा, गणेश रजक, रामवृक्ष, चंदेश्वर आदि श्रद्धांजलि सभा में मौजूद थे।

देश में छिपे आतंकी को चुन-चुनकर खत्म करे सेना फोटो- 05

जागरण संवाददाता, हाजीपुर : रोशनी वेलफेयर सोसायटी की सदस्यों ने कैंडिल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। सोसायटी की सचिव रमा निषाद के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में आतंकवादियों द्वारा कायरतापूर्ण हमले में हुए शहीद सीआरपीएफ जवानों को गांधी चौक पर सोसायटी के सदस्यों ने कैंडिल जलाकर श्रद्धांजलि दी। शहीद हुए सैनिकों के परिवारवालों के प्रति सदस्यों द्वारा संवेदना व्यक्त की गई। आतंकी हमले का विरोध करते हुए सचिव रमा निषाद ने कहा कि देश में छिपे आतंकी को चुन-चुनकर सेना खत्म करे। पाकिस्तान सरकार के इस कायरना हरकत की घोर ¨नदा की। सभी सदस्यों द्वारा विरोध जताया गया और कहा गया कि देश के मान-सम्मान के लिए पुरूषों के साथ महिलायें भी कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हर वक्त तैयार है। श्रद्धांजलि सभा में इंदु कौशल, अर्चना अर¨वद, तारा राय, डा. निशा शुक्ला, रीमा कपूर, वीणा गुप्ता, अंजु ¨सह, निर्मला सुमन, मधुमिता ठाकुर, अनिता जायसवाल, मीनू शर्मा, माया राय, ¨बदु ¨सह, उषा सिन्हा आदि ने भाग लिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.