Move to Jagran APP

कहीं उड़े गुलाल तो कहीं दिखी मायूसी

संवाद सूत्रराघोपुर (सुपौल) गांव की सरकार बनाने के लिए बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण म

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Oct 2021 12:12 AM (IST)Updated: Sun, 24 Oct 2021 12:12 AM (IST)
कहीं उड़े गुलाल तो कहीं दिखी मायूसी
कहीं उड़े गुलाल तो कहीं दिखी मायूसी

संवाद सूत्र,राघोपुर (सुपौल): गांव की सरकार बनाने के लिए बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण में हुए प्रखंड के 16 पंचायत के नतीजे शुक्रवार करीब-करीब आ गए हैं। प्राप्त नतीजे से कहीं खुशी कहीं गम का माहौल है। चुनाव परिणाम जारी होते ही गांव में समर्थक गुलाल एक दूसरे पर तोप कर खुशी का इजहार कर रहे थे, वहीं हारने वाले उम्मीदवार मायूस दिख रहे हैं। वास्तव में इस बार के चुनाव परिणाम चौंकाने वाले हैं। प्रखंड में अधिकांश निवर्तमान मुखिया के बाद पंचायत समिति सदस्य भी चुनाव हार गए हैं। आये चुनाव परिणाम पर गौर करें तो 80 प्रतिशत से अधिक पंचायत समिति सदस्य चुनाव हार गए हैं। चुनाव परिणाम से साफ हो रहा है कि बीते पांच वर्ष के कामकाज और उनके तौर-तरीकों के प्रति लोगों में जबरदस्त नाराजगी थी।

loksabha election banner

-----------------------------------------

किसको कहां कौन हराया :-

करजाईन प्रादेशिक निर्वाचन 1 से पूर्व प्रमुख मंजू देवी को 1294 मत मिला वहीं इनके निकटतम प्रतिद्वंदी किरण देवी को 966 मत मिला इस तरह मंजू देवी 328 मत से विजयी हुई। यहां निवर्तमान समिति सदस्य तीसरे स्थान पर सिमट कर रह गए, वहीं करजाइन पंचायत के प्रा नि क्षेत्र सं 2 से प्रतिभा कुमारी 1641 मत मिला जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी को 1004 मत मिला इस तरह प्रतिभा कुमारी अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रही। प्रा नि क्षेत्र संख्या 3 से निवर्तमान समिति सदस्य ओंकारनाथ गुरमैता का मुकाबला शशांक शेखर से हुआ जिसमें ओंकारनाथ को 1478 मत मिले जबकि शशांक को 729 मत ही प्राप्त हुए। यंहा भी श्री गुरमैता अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब रहे। इसी पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्यां 4 पर नए चेहरे के रूप में संजय पासवान ने 872 मत लाकर सहदेव राम को 126 मत से हराया। जबकि परमानंदपुर पंचायत से बीबी समीदा ने 1035 मत लाकर अमीरा देवी को 83 मत से मात दिया। इसी पंचायत के क्षेत्र संख्या 6 तिलिया देवी ने महज 700 मत लाकर सीता देवी को 80 मत से पराजित कर दिया। वहीं क्षेत्र संख्यां 7 बौराहा पंचायत से पूनम देवी ने 1570 वोट लाकर बीबी नाजमा को 298 मतों से हराया। इस तरह इसी पंचायत के क्षेत्र संख्या 8 से रेणु देवी ने 978 मत लाकर कुमारी खुशबू को हरा दिया। वहीं विसनपुर दौलत से छेदनी देवी ने 1188 मत लाकर 418 मत से अशोक जायसवाल को पछाड़ दिया। फिगलास पंचायत का भी यही हाल रहा। यहां भी निवर्तमान समिति सदस्य को लोगों ने नकार दिया। यहां से ओमप्रकाश यादव ने 831 मत लाकर सुनील कुमार सिंह को 287 मत से पराजित किया। देवीपुर पंचायत समिति सदस्य पद पर इस बार निवर्तमान सदस्य चुनाव मैदान में नही थे, यहां इस बार 9 प्रत्याशियों ने भाग्य आजमाया जिसमें कुमारी सिज्ञानी ने 1146 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजकुमारी देवी को पराजित किया। वहीं धरहरा पंचायत समिति क्षेत्र संख्यां 22 से बिपिन यादव निवर्तमान सदस्य संझा देवी को 287 मत से पराजित कर सदस्य पद पर कब्जा कर लिया। इस पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्यां 21 का परिणाम अभी घोषित नही हुआ है, यहां पर समिति पद के प्रत्याशी राजेश अग्रवाल एवं मु इसमतुल्लाह उर्फ गुड्डू ने धांधली का आरोप लगाया है जिसके चलते परिणाम घोषित नही किया गया है। इस तरह आये परिणाम एवं चुन कर आये चेहरे पर गौर करें तो पंचायतों की नई सरकार में युवा प्रत्याशियों के लिए शुभ संकेत हैं। अभी तक मुखिया पंचायत समिति ,जीप सदस्य, सरपंच आदि पद के लिए जहां जहां जहां नतीजे आए हैं उनमें 40 से 50 वर्ष से कम उम्र वाले प्रतिनिधि ही ज्यादा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.