Move to Jagran APP

एक नजर की खबर

निधन पर शोक संवेदना संवाद सूत्र सरायगढ़ (सुपौल) भपटियाही बाजार निवासी तनुक लाल मेहता

By JagranEdited By: Published: Fri, 01 Jul 2022 01:19 AM (IST)Updated: Fri, 01 Jul 2022 01:19 AM (IST)
एक नजर की खबर
एक नजर की खबर

निधन पर शोक संवेदना संवाद सूत्र सरायगढ़ (सुपौल): भपटियाही बाजार निवासी तनुक लाल मेहता का बुधवार की रात निधन हो गया। वह करीब 105 वर्ष आयु के थे। क्षेत्र में अपने जीवन काल में कई सामाजिक कार्य को करने वाले ने शिव मंदिर चौक समीप अपने निवास पर अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर पर प्रमुख विजय कुमार यादव, भपटियाही पंचायत मुखिया विजय कुमार यादव, सरायगढ़ मुखिया परमिला देवी, विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय के प्राचार्य सूर्यनारायण मेहता, पूर्व प्राचार्य अवध नारायण सिंह, सुगदेव पंडित, पंचायत समिति सदस्य राजकुमार मेहता, ढ़ोली पंचायत मुखिया सावित्री देवी, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, महिला कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सावित्री देवी, वरिष्ठ व्यवसाई नारायण रजक, पूर्व मुखिया नीलम मेहता, पूर्व प्रमुख शिव कुमार, सुभाष यादव, उपेंद्र मेहता, श्रीराम मेहता सहित क्षेत्र के कई वरिष्ठ लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है। लोगों ने अपने शोक संदेश में कहा है कि गांव के झगड़े गांव में खत्म करने के पक्षधर रहे स्वर्गीय तनुक लाल मेहता हमेशा लोगों के दिल में बसे रहेंगे।

loksabha election banner

----------------------------------------

बाइक समेत 114 बोतल शराब बरामद

संवाद सूत्र मरौना(सुपौल): नदी थाना पुलिस ने बुधवार की शाम एक बाइक समेत 114 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया है। जानकारी देते हुए नदी थानाध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम पुलिस की गाड़ी गश्ती में घूम रही थी। इस दौरान जैसे ही ललमनिया पंचायत स्थित रसुआर गांव के समीप गाड़ी पहुंची अचानक उतर की दिशा से एक ग्लेमर बाइक पर सवार होकर दो व्यक्ति आता दिखाई दिया। बाइक सवार पुलिस की गाड़ी देखकर घबरा गए और बाइक को बीच सड़क पर पटक भागने में सफल रहे। शक के आधार पर मोटरसाइकिल की तलाशी ली गई तो एक बोरी में शराब मिली। इस दौरान बाइक शराब सहित थाना लाया जहां डिक्की, बाइजर, सीट के नीचे से शराब निकाल कर गिनती की गई तो नेपाल निर्मित मामा श्री व कस्तूरी शराब मिलाकर कुल 114 बोतल पाई गई। वहीं बाइक के नंबर प्लेट घिसे रहने के कारण इंजन व चेसिस नंबर से शराब तस्कर की पहचान की जा रही है।

---------------------------------------

बाधित रहेगी बिजली

संसू, प्रतापगंज (सुपौल) : विद्युत आपूर्ति उपकेंद्र प्रतापगंज से आपूर्ति की जाने वाली सभी फीडरों में शुक्रवार को लगभग तीन घंटे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के कनीय अभियंता अजय कुमार ने बताया कि पीएसएस में 33 केवीए का इनकमिग ब्रेकर लगाए जाने के कारण शुक्रवार को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक सभी फीडरों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी। ब्रेकर लग जाने के बाद उपभोक्ताओं को हो रही कठिनाइयों में कमी आएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.