Move to Jagran APP

चोरी के आरोप में मारपीट मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर केस दर्ज

संवाद सूत्र त्रिवेणीगंज (सुपौल) बीते रविवार की शाम चोरी के आरोप में दो युवकों का हाथ पै

By JagranEdited By: Published: Tue, 18 Jan 2022 06:09 PM (IST)Updated: Tue, 18 Jan 2022 06:09 PM (IST)
चोरी के आरोप में मारपीट मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर केस दर्ज
चोरी के आरोप में मारपीट मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर केस दर्ज

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल) : बीते रविवार की शाम चोरी के आरोप में दो युवकों का हाथ पैर बांधकर बेरहमी से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के द्वारा फर्द बयान व आवेदन के आधार पर अलग-अलग केस दर्ज कर लिया है। थाने में दर्ज केस में हरिहरपट्टी वार्ड 9 निवासी दयानंद मंडल ने कहा है कि रविवार की शाम करीब चार बजे मेरे घर से दक्षिण नहरी के किनारे मेरी बकरी चर रही थी। उसी दौरान एक ग्लेमर मोटरसाइकिल बीआर 50 टी 5096 पर सवार दो व्यक्ति मेरे बकरी को मोटरसाइकिल पर लादकर चोरी कर भागने लगा। उसी क्रम में मेरी पितोहू चंपा देवी हल्ला करते हुए मोटरसाइकिल सवार को आगे से रोकने का प्रयास करने लगी तो मोटरसाइकिल सवार चंपा देवी को धक्का मारते हुए भागने का प्रयास किया धक्का लगने के कारण चंपा देवी बुरी तरह से जख्मी हो गई तथा दोनों मोटरसाइकिल सवार भी गिर गए जिससे वे दोनों भी जख्मी हो गए। इतने में हो हल्ला की आवाज सुनकर ग्रामीण पहुंचे तथा दोनों बकरी चोर को ग्रामीणों के द्वारा बकरी चोरी करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया। पूछने पर दोनों बकरी चोर ने अपना नाम छातापुर थाना क्षेत्र के नरहैया वार्ड 1 निवासी 25 वर्षीय मो शमशाद और 21 वर्षीय जमशेर आलम बताया। इस दौरान शमशाद के मुंह से शराब पीने का गंध आ रही थी। इसके बाद सूचना पर पुलिस आई एवं उक्त दोनों बकरी चोर को जख्मी हालत में अपने साथ इलाज कराने ले गई। इधर, इस मामले में आरोपित छातापुर थाना क्षेत्र के नरहैया वार्ड 1 निवासी मो जमशेर ने अपने फर्द बयान में पांच नामजद समेत दस- बीस अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध केस दर्ज कराया है। उन्होंने दर्ज केस में कहा कि बीते रविवार की शाम अपने साथी शमशाद के साथ उसके ग्लेमर मोटरसाइकिल से हरिहरपट्टी चौक सब्जी लाने गए थे। सब्जी लेकर करीब चार बजे शाम में वापस घर जा रहे थे कि हरिहरपट्टी वार्ड 9 में एक महिला को हमारे मोटरसाइकिल से ठोकर लग गई। जिस कारण महिला गिर गई। इसके बाद उक्त महिला एवं वहां उपस्थित ग्रामीण चोर- चोर का हल्ला उठाकर हमदोनों को मारपीट करने लगे। कहा कि मारपीट करने में मुकेश मंडल, आशीष मंडल, कलानंद मंडल, शिवमंडल, सरयुग मंडल समेत अन्य दस बीस व्यक्ति शामिल था। उपरोक्त सभी लोगों ने मिलकर हम दोनों को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। इसके बाद हम दोनों को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हम दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया। जहां से इलाज कराने के बाद थाना आकर अपना बयान अंकित करा रहा हूं। इस बाबत थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपित को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.