Move to Jagran APP

प्रखंडों में शान से लहराया तिरंगा, रहा जश्न का माहौल

भाई-बहन के अटूट प्रेम व निष्ठा का त्योहार रक्षा-बंधन जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। त्योहार को लेकर एक दिन पहले से ही बाजारों में चहल-पहल देखी गई। संयोग से स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन एवं झूलनोत्सव एक ही दिन रहने के कारण काफी उत्साह देखा गया। रंग-बिरंगी राखियों से सजी दुकानों पर छोटी बच्चियों समेत युवतियों की विशेष भीड़ रही। इस पावन मौके पर बहनों को गिफ्ट देने को लेकर युवक व बच्चे भी जमकर खरीदारी करते देखे गए।

By JagranEdited By: Published: Sat, 17 Aug 2019 01:00 AM (IST)Updated: Sat, 17 Aug 2019 01:00 AM (IST)
प्रखंडों में शान से लहराया तिरंगा, रहा जश्न का माहौल
प्रखंडों में शान से लहराया तिरंगा, रहा जश्न का माहौल

जेएनएन, सुपौल: 73वें स्वाधीनता दिवस पर प्रखंडों में भी तिरंगा आन, बान और शान से लहराया। इस मौके पर विद्यालयों से प्रभातफेरी निकाली गई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

loksabha election banner

वीरपुर: अनुमंडल मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया 73 वां स्वतंत्रता दिवस। अनुमंडल मुख्यालय का मुख्य समारोह राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के क्रीड़ा मैदान में आयोजित की गई। जहां अनुमंडल पदाधिकारी सुभाष कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और सलामी दी। मुख्य समारोह के उपरांत अम्बेडकर प्रतिमा स्थल, कोषागार में कोषागार पदाधिकारी अमलेश कुमार, एसडीपीओ कार्यालय में एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल, थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक केबी सिंह, नगर पंचायत में मुख्य पार्षद मनोज भगत, अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ, उप कारा में अधीक्षक नवीन कुमार, बसन्तपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख विमला देवी, एसएसबी मुख्यालय में सेनानायक एचके गुप्ता, कौशिकी भवन में मुख्य अभियंता प्रकाश दास सहित मुख्यालय के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं, राजनीतिक दलों के कार्यालयों, व्यापार मंडल, व्यवसायिक संगठनों समेत जलसंसाधन विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय और संगठन कार्यालयों में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

छातापुर: प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रमुख रूबी कुमारी ने झंडोतोलन किया और ध्वज का सलामी देकर राष्ट्रीय गान में शामिल हुई। जिसके बाद उच्च विद्यालय सुरपतगंज, साक्षरता कार्यालय, ई. किसान भवन, उत्तर ग्रामीण बैंक शाखा, मनरेगा कार्याल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छातापुर, थाना परिसर में थानाध्यक्ष राघव शरण, जीविका कार्यालय, बैंक ऑफ इंडिया शाखा, कन्या मध्य विद्यालय, राजस्व कचहरी में सीओ सुमीत कुमार सिंह, बीआरसी कार्यालय में बीईओ रामनारायण मेहता, मध्य विद्यालय छातापुर, प्रावि सुरपतगंज, डाकघर, पंचायत भवन में मुखिया राजलक्षमी देवी तथा वार्ड 17 स्थित महादलित बस्ती मे बुजुर्ग रामदत्त राम ने राष्ट्रीय तिरंगा लहरा कर सलामी दी। इसके अलावे जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार आनंद, कांग्रेस कार्यालय में ललन कुमार यादव, भीमपुर थाना में थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद रवि, राजेश्वरी ओपी में केके सिंह ने भी झंडोत्तोलन किया।

त्रिवेणीगंज: अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ विनय कुमार सिंह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार सहित क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी संस्थान, राजनीतिक कार्यालय, पंचायतों के पंचायत भवन मुखिया ने झंडोत्तोलन किया।

प्रतापगंज: प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख नीलम देवी, थाना में थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी, पीएचसी में चिकित्सा प्रभारी हरेंद्र प्रसाद साहु, एससी-एसटी के कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष नसीब लाल दास आदि ने झंडोत्तोलन करते हुए राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।

करजाईन बा•ार: 73 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर देश की आन-बान व शान का प्रतीक तिरंगा झंडा उत्साह के साथ फहराया गया। भारतीय स्टेट बैंक करजाईन में प्रभारी प्रबंधक राहुल कुमार, करजाईन पंचायत भवन में मुखिया पूनम पासवान, बायसी में मुखिया लाजवंती रूपम, रतनपुर में मुखिया संजीव कुमार मंटू, करजाईन पैक्स कार्यालय में अध्यक्ष विदेश्वर मरीक, रतनपुर थाना में थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद, ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्कूल वीरपुर में प्रिसिपल विभा यादव, अमन बोर्डिंग स्कूल वीरपुर में प्राचार्य मु. फैयाज आलम, श्रीकृष्णा एकेडमी करजाईन में निदेशक उपेंद्र सहनोगिया, एनसीटीसी करजाईन में निदेशक प्रदीप कुमार, आर्यन पब्लिक स्कूल करजाईन में प्राचार्या मीनू कुमारी, ब्राइट वे बोर्डिंग समदा में निदेशक तुलाकांत शर्मा, प्राथमिक विद्यालय मुसहरी टोला करजाईन उत्तर भाग में प्रधानाध्यापक शिवेंद्र कुमार, त्रिलोकनाथ संस्कृत प्राथमिक सह मध्य विद्यालय गोसपुर में सचिव पंडित शचीन्द्रनाथ मिश्र, रतनपुर पैक्स कार्यालय में प्रबंधक संतोष कुमार ने राष्ट्रध्वज फहराया।

निर्मली : अनुमंडल कार्यालय परिसर पर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज नारायण पांडे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के आवासीय परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बैद्यनाथ सिंह, विधिज्ञ संघ भवन परिसर पर अध्यक्ष राम लखन प्रसाद यादव, प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव, बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में प्रभारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सह आरडीओ राम विजय पंडित, अवर निबंधन कार्यालय परिसर में अवर निबंधक उदय कांत मिश्र, निर्मली थाना परिसर पर थानाध्यक्ष दिनानाथ मंडल, पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में सचिव डॉ. राम प्रसाद यादव, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्मली परिसर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राम प्रसाद मेहता, पश्चिमी कोसी प्रमंडल कार्यालय परिसर में कार्यपालक अभियंता सुदामा राय,बजाज धर्मशाला परिसर में अध्यक्ष अभिषेक पंसारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स कार्यालय परिसर में संरक्षक विष्णु पंसारी, व्यायापार संघ कार्यालय परिसर में अध्यक्ष निशांत बोथरा, नगर पंचायत कार्यालय परिसर में मुख्य पार्षद दुलारी देवी, मनरेगा कार्यालय परिसर पर कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा रंजीत कुमार, ई किसान भवन परिसर में प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने राष्ट्रीय ध्वज को फहराते हुए सलामी दिया।

पिपरा: प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख मीरा देवी, थाना परिसर में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, गांधी क्लब में आरडीओ अरविद कुमार, एचपी गैस एजेंसी परिसर में शंकर चौधरी, बैंक ऑफ इंडिया परिसर में शाखा प्रबंधक जतिन ललित, पंचायत भवन पिपरा में मुखिया संगीता देवी व डीएस बोर्डिंग स्कूल में निदेशक सह व्यवस्थापक एम. वली ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं सलामी दी।

सरायगढ़: प्रखंड कार्यालय में प्रमुख विजय कुमार यादव, मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान कार्यालय में जिलाध्यक्ष निर्मल कुमार झा, विश्वनाथ इंटर महाविद्यालय भपटियाही में प्राचार्य महेंद्र प्रसाद साह, भपटियाही थाना में थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती, जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, वार्ड नंबर 9 महादलित बस्ती में व्यवसायी नारायण रजक, महिला कांग्रेस कार्यालय में सावित्री देवी, प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में महेश पांडे, उच्च माध्यमिक विद्यालय भपटियाही में प्रधान सुधीर कुमार यादव, बीआरसी कार्यालय में मनोहर कुमार, पंचायत भवन छिटही हनुमान नगर में मुखिया बीवी नसीमा खातून, डाकघर में संजय किस्कू सहित मुखिया नीलम मेहता, मुखिया राजकुमार यादव, मुखिया सतीश कुमार, मुखिया सुनीता देवी, मुखिया निर्मला देवी, मुखिया अवधेश प्रसाद साहु, मुखिया पन्ना देवी, मुखिया सुमित्रा देवी, मुखिया श्याम कुमार यादव आदि ने अपने-अपने पंचायतों में गांव के कई लोगों के बीच झंडोत्तोलन किया।

मरौना: प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख विद्या देवी, मरौना थाना परिसर में थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चौपाल, नदी थाना में थानाध्यक्ष, बीआरसी में बीइओ, प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मु. सरफराज आलम, पीएचसी में डॉ बीके पासवान, पंचायत कार्यलय घोघररिया में मुखिया अर्चना प्रीतम, सरोजबेला में अशोक कुमार यादव, मरौना उत्तर में सुनयना देवी ने झंडोतोलन किया गया।

राघोपुर: प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख चंदा देवी, पंचायत सरकार भवन पिपराही में बीबी सामीदा, ग्राम कचहरी में रामप्रसाद साह, थाना परिसर में थानाध्यक्ष नागेंद्र कुमार, व्यापार मंडल में हरिप्रसाद दास, मध्य विद्यालय राघोपुर नंदलाल रजक, केएन इंटर कॉलेज में कुमारी पुष्पमाला, केएन डिग्री कॉलेज में रामजी प्रसाद यादव, राजेंद्र पब्लिक स्कूल रोशन कुमार रसिक, सिमराही पंचायत में विजय चौधरी, तहसील कचहरी में सीओ जगन्नाथ चौधरी, रेफरल अस्पताल में डॉ डीएन यादव, केभीके में ई. प्रमोद कुमार चौधरी, बीआरसी में अब्दुल हलीम, पेंशनर समाज में कमल साह, जदयू कार्यालय में कमल प्रसाद यादव, भाजपा कार्यालय ओम प्रकाश साह ने झंडोत्तोलन किया गया।

कटैया-निर्मली : प्रखंड के जगदीश मंडल कॉलेज कटैया में पूर्व सांसद सह भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विश्वमोहन कुमार ने झंडात्तोलन किया। इस दौरान कॉलेज परिसर में पौधरोपण अभियान अन्तर्गत पौधरोपण किया एवं सभी से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने हेतु अपील की। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. नागेश्वर मंडल, सत्यदेव मंडल, वासुदेव मंडल, प्रो. मुंगालाल मंडल, प्रो. मनोज कुमार झा, प्रो. शत्रुघन साह, प्रो. कुशेश्वर मंडल, प्रो. सुरेन्द्र प्रसाद मंडल, प्रो. दुर्गा प्रसाद मंडल, प्रो. भूपेंद्र साह, प्रो. रामविलास चौधरी, अनिल कुमार आदि मौजूद थे । वहीं पंचायत सरकार भवन कटैया में मुखिया रेखा कुमारी, रतौली पंचायत भवन में मुखिया प्रभा देवी, निर्मली के मुखिया कुन्दन कुणाल ने पंचायत मे झंडोत्तोलन किया।

जदिया: जदिया थाना प्रांगण में जहां थानाध्यक्ष पंकज कुमार सहित सभी पंचायत भवन के प्रांगण में मुखिया, विद्यालय प्रांगण में विद्यालय के प्रधान, सहित सभी गैर सरकारी संस्थानों के सक्षम पदाधिकारियों के द्वारा झंडोत्तोलन कर ध्वज को सलामी दी गयी।

किशनपुर: प्रखंड कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव, थाना में थानाध्यक्ष उदय कुमार, आईसीडीएस में मंजुला कुमारी व्यास, कृषि भवन में बीएओ मिथिलेश कुमार, पीएचसी में प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार, बीआरसी में बीआरपी शौकत अली, राजद कार्यालय में भागेश्वर कामत, कांग्रेस कार्यालय में सगीर आलम, जदयू कार्यालय में सत्यदेव प्रसाद यादव, भाजपा कार्यालय में महामाया चौधरी, जीविका कार्यालय में पवन कुमार, मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रखंड कार्यालय में अध्यक्ष अशोक मुखिया, पंचायत सरकार भवन में मुखिया बरकत अली, कटहरा कदमपुरा मु. नईम उद्दीन, शिवपुरी में मुखिया फेकू शर्मा, सरपंच पूनम देवी, बौराहा मुखिया उदय कुमार चौधरी, मौजहा में जगन्नाथ महतो, नौआवाखार में राम प्रसाद साह, परसामाधो में रंजय कुमार, किसनपुर दक्षिण में इंद्रदेव साह ने झंडोत्तोलन किया। कोसी पब्लिक स्कूल में रामलखन साह, आवासीय ज्ञान कुंज में बीडीओ अजीत कुमार, आवासीय मां कौशल्या पब्लिक स्कूल में राम सागर साह, आवासीय न्यू दिल्ली पब्लिक स्कूल में पवन कुमार, आवासीय जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल में अनिल कुमार यादव, आवासीय गांधी पब्लिक स्कूल में कृष्ण कुमार झा, आवासीय ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल में मु. एनायत, आवासीय मां भारती पब्लिक स्कूल में सुनील कुमार साहू, आवासीय न्यू प्रभा पब्लिक स्कूल में इंद्रभूषण कुमार, ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल में तपेश पाल, बिहार पब्लिक स्कूल में अशोक कुमार सहित अन्य ने अपने सरकारी गैर सरकारी संस्थान में झंडोत्तोलन किया।

लौकहा बाजार :लौकहा ओपी में प्रभारी ओपी अध्यक्ष बाल्मिकी यादव, मोतीलाल कुशुमलता उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य विनोद कुमार, एसडीएसके भुवनेश्वरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य बद्री राम, लौकहा पंचायत भवन में मुखिया सबरी देवी ने तिरंगे को सलामी दी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.