Move to Jagran APP

देश है एकजुट, पुलवामा हमले का चाहिए इंतकाम

जेएनएन, सुपौल/ वीरपुर/करजाईन/कटैया/पिपरा: पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में पूरा देश उ

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Feb 2019 12:36 AM (IST)Updated: Thu, 21 Feb 2019 12:36 AM (IST)
देश है एकजुट, पुलवामा हमले का चाहिए इंतकाम
देश है एकजुट, पुलवामा हमले का चाहिए इंतकाम

जेएनएन, सुपौल/ वीरपुर/करजाईन/कटैया/पिपरा: पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में पूरा देश उबल रहा है। देश शहीदों की शहादत का बदला चाहता है। साथ ही साथ चाहता है कि आतंकियों एवं उसके संरक्षक तथा आतंकियों को पोसने वाले देश पाकिस्तान पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। पुलवामा आतंकी हमले के विरोध में देश का हर तबका धर्म-जाति व संप्रदाय के लोग एकजुट हैं और जल्द से जल्द शहीदों की शहादत का बदला चाहते हैं। देश में आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा। मंगलवार की संध्या सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। हुसैन चौक स्थित गनीमत हुसैन पथ से निकला मार्च शहर के विभिन्न चौक-चौराहों से गुजरते हुए पुलवामा घटना के विरोध में आक्रोश जता रहा था। जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग हाथ में तिरंगा लिए हिन्दुस्तान ¨जदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारे लगा रहे थे। मु. जमालउद्दीन के नेतृत्व में निकले कैंडल मार्च में मु. जियाउर रहमान, मु. आलमगीर अनवर अली, मु. सादिक अली, राजा हुसैन, मु. इस्लाम, मु. जाहिद, मु. फरीद अंसारी, सद्दाम हुसैन, जावेद अख्तर, मु. जावेद, मु. जुबेर, हफीजुर्र रहमान, मु. कमाल, मु. परवेज, साजिद हुसैन सहित सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम संप्रदाय के लोग शामिल थे। वहीं शहीदों के सम्मान में भारत स्काउट गाइड के संजय कुमार झा के नेतृत्व में मंगलवार को तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। कर्णपुर मध्य विद्यालय में दो मिनट का मौन रख कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। तत्पश्चात तिरंगा यात्रा नगरपरिषद क्षेत्र का भ्रमण करते वीर शहीद अमर रहे, हिन्दुस्तान ¨जदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए पुन: मवि कर्णपुर पहुंची। तिरंगा यात्रा में अजय कुमार ¨सह, मु. जावेद, उज्ज्वल कुमार सहित स्काउट गाइड के बच्चे एवं स्कूली छात्र-छात्रा शामिल थे। जिला नाई संघ द्वारा भी कैंडल मार्च निकाल कर पुलवामा हमले शहीद सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही हिन्दुस्तान के हजारों मां के साथ-साथ रतन ठाकुर की मां को भी वीर जननी तथा भारत मां के सपूत होने का गौरव दिया गया। कैंडल मार्च में गगन ठाकुर, दिलीप ठाकुर, रामप्रसाद ठाकुर, जय नारायण ठाकुर, अनिल ठाकुर, वरूण ठाकुर, बमशंकर ठाकुर, अमिताभ ठाकुर, शिबू ठाकुर सहित दर्जनों नाई समाज के लोग मौजूद थे।

loksabha election banner

वीरपुर संवाददाता के अनुसार शहीद सैनिकों के सम्मान में शहरी एवं ग्रामीण लोगों द्वारा कोसी क्लब के मैदान से गोपाल आचार्य की अध्यक्षता में विशाल मोटरसाइकिल तिरंगा रैली निकाली गई। तिरंगा रैली कोसी क्लब से निकलते हुए कॉलोनी के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए गोल चौक, शहर के विभिन्न मुहल्लों-मार्गो से गुजरते हुए एनएच 106 के रास्ते भीमनगर तक पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान आदि के विरोध में नारेबाजी करते पहुंचा और फिर वहां से वीरपुर गोल चौक पहुंचकर समाप्त हुई। मौके पर पशुपति गुप्ता, कमल ¨सह, पुतुल झा, राजेश ¨सह, राकेश झा, गुड्डू ¨सह, विजय मेहता, राजन गुप्ता, मुखिया सुधीर ¨सह, अनिल कुमार, लालजी मंडल, अमित गुंजन, मोनू मिश्रा, अम्बिका चरण भारद्वाज, धीरज कुमार आदि समेत सैकड़ों लोग शामिल थे। करजाईन संवाददाता के अनुसार रतनपुर नया बाजार में जनप्रतिनिधियों के साथ जनसैलाब ने कैंडिल मार्च निकालकर आतंकवाद का पुतला फूंका। इसके बाद पंचायत भवन रतनपुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर संजीव कुमार मंटू, संजय कुमार मेहता, संजीव कुमार झा, राकेश कुमार पप्पू, सुनील गुप्ता, प्रेम परितोष, गजेंद्र गोईत, जोगन स्वर्णकार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। वहीं रतनपुर पुरानी बाजार में भी कैंडल मार्च निकालकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला जलाया गया। कैंडिल मार्च में मनोज गुप्ता, विकास झा, मनोज शर्मा, उत्तम कुमार, सनी कुमार, रूपेश, आदित्य, सौरभ, राजा कुमार सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे। कटैया-निर्मली संवाददाता के अनुसार टीजीपी स्कूल तुलापट्टी के प्राचार्य श्याम किशोर ठाकुर के नेतृत्व में बच्चों व ग्रामीणों का भी गुस्सा सड़कों पर भी दिखा। बड़ी संख्या में बच्चे, बूढे व युवा राष्ट्रभक्त नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए और तुलापट्टी, रामनगर तथा महिचंदा का भ्रमण कर लोगों ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन किया। पुतला दहन व भ्रमण में शिवो यादव, पूणम ठाकुर, अजय कुमार ¨सह, अशोक कुमार ¨सह, अनिल साह, लक्ष्मी मंडल, नागेश्वर मंडल, सुरेश चौधरी, सुरेश ठाकुर, सीताराम यादव, महेश ¨सह, चन्देश्वरी यादव आदि शामिल थे। पिपरा संवाददाता के अनुसार प्रखंड के परमहंस को¨चग संस्थान निर्मली बाजार के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने तिरंगा यात्रा निकाल कर शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला दहन कर आक्रोश का इजहार किया। संस्थान परिसर से निकला मार्च बाजार भ्रमण के उपरांत स्थानीय भागीरथ उच्च विद्यालय निर्मली के प्रांगण में पुतला दहन का आयोजन किया गया। मौके पर संस्थान के निदेशक अमरेंद्र कुमार, राघवेंद्र राघव, वीरेंद्र कुमार, मिथिलेश कुमार, अमित कुमार समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.