Move to Jagran APP

अपराधियों पर नकेल कस पाने में पुलिस महकमा अक्षम

सिवान। जिलेवासियों को सुरक्षा मुहैया कराने का जिम्मा जिन पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के क

By Edited By: Published: Sat, 26 Dec 2015 04:55 PM (IST)Updated: Sat, 26 Dec 2015 04:55 PM (IST)
अपराधियों पर नकेल कस पाने में पुलिस महकमा अक्षम

सिवान। जिलेवासियों को सुरक्षा मुहैया कराने का जिम्मा जिन पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों के कंधे पर वह खुद अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है। संसाधन व स्टाफ की कमी से जूझ रहे पुलिस महकमे को अपराधियों पर नकेल कसने में पसीने छूट जाते है और उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इससे आप सहज अंदाजा लगा सकते है कि जैसे-तैसे पुलिस महकमा जिलेवासियों को सुरक्षा प्रदान करा रही है।

loksabha election banner

गौरतलब हो कि सिवान जिला में 19 प्रखंड है। जिले की आबादी करीब 22 लाख है। जिला मुख्यालय व प्रखंडों में रहने वाले लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने के लिए थाना व सहायक थाने की संख्या करीब 28 है। जहां पदस्थापित पदाधिकारी व पुलिस कर्मी दिन रात जनता को सुरक्षा देने का जिम्मा संभाले है। जिले की सुरक्षा की बात करे तो एसपी, एएसपी, डीएसपी, प्रशिक्षु डीएसपी, निरीक्षक, उप निरीक्षक, सअनि सहित जिले में महज 12 सौ पुलिस पदाधिकरी व जवानों के जिम्मे करीब 22 लाख लोगों की सुरक्षा का भार है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में इंस्पेक्टर 10, एसआई 99, एएसआई 100, हवलदार 50, पुरुष व महिला सिपाही की संख्या करीब 850 के करीब है। इधर संसाधन व स्टाफ की कमी का खामियाजा जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ-साथ जिला मुख्यालय, थाने व सहायक थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी व कर्मी चाह कर भी जिलेवासियों को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल दिखाई देते है।

----------

आपराधिक घटनाओं पर नहीं लग पा रहा लगाम

जिले में आपराधिक घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है। आए दिन जिले में अपराधी खुलेआम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। चोरी, छिनतई आदि की घटनाएं आम है। अगस्त से दिसंबर माह तक की प्रमुख घटनाओं पर नजर डालें तो कई घटनाएं पुलिस प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है।

अगस्त से दिसंबर माह के बीच हुई घटनाएं

1 अगस्त : शहर के मखदुम सराय निवासी सब्जी विक्रेता मिथलेश की गोली मार कर हत्या

1 अगस्त : हुसैनगंज के बघौनी व दरवेशपुर के बीच 30 वर्षीय युवक का शव मिला

2 अगस्त : दारौंदा के कोल्हुआ निवासी वृद्ध हरेराम यादव को गोली मारी

5 अगस्त : बड़हरिया के पडरौना में दहेज की मांग को ले विवाहिता की हत्या

6 अगस्त : हुसैनगंज के बेलवासा के चर्चित अपराधी सत्येन्द्र तिवारी को गोलियों से भूना

6 अगस्त: बड़हरिया-जामो मार्ग पर स्थित वेस्टर्न मनी यूनियन से लूट

7 अगस्त : गुठनी कल्याणी गांव निवासी अधेड़ देवेन्द्र राजभर की हत्या

7 अगस्त : नौतन के मुरारपट्टी निवासी भरत चौहान की गला दबाकर हत्या

8 अगस्त : गुठनी के जतौर चट्टी शराब दुकान पर लूटपाट व फायरिंग

11 अगस्त : भगवानपुर के कौड़िया में बस मालिक मनोज सिंह के घर डकैती

14 अगस्त : जीबीनगर के शिवदह निवासी दुकानदार पवन कुमार से 90 हजार की लूट

14 अगस्त : दारौंदा के खड़सरा में दवा व्यवसायी से लूट, एक धराया, चार अपराधी फरार

16 अगस्त : हसनपुरा के तेलकत्थु के तीन घरों में 5 लाख की चोरी

17 अगस्त: आंदर बाजार निवासी वेस्टर्न यूनियन संचालक से 18 लाख की लूट

19 अगस्त : रघुनाथपुर के निखती कला गांव में अपराधियों ने एक महिला को मारी गोली

22 अगस्त : भगवानपुर के सोधानी गांव निवासी डाक्टर को मारी गोली

24 अगस्त : फतेहपुर बाईपास पर रंगदारी नहीं देने पर ट्रक चालक को मारी गोली

24 अगस्त : असांव के पतार में बाइक सवार युवक को मारी गोली

24 अगस्त : मैरवा में कपड़ा व्यवसायी प्रेम कुशवाहा को अपराधियों गोली मारी

28 अगस्त : कपड़ा व्यवसायी से 50 लाख की रंगदारी

10 सितंबर : जीरादेई के श्यामपुर में व्यवसायी से 1.50 लाख की लूट

14 सितंबर : हुसैनगंज के नवलपुर में 10 लाख की चोरी

16 सितंबर : शहर के फतेहपुर बाइपास पर दुकानदार से 80 हजार की लूट

19 सिंतबर : गुठनी के सेलौर चट्टी पर शराब दुकान में फायरिंग व लूटपाट

28 सितंबर : असांव के मनिया बाजार स्थित ग्राहक सेवा केन्द्र से 1.20 लाख की लूट

28 सिंतबर : नौतन के कादिरचक गांव में मछली मारने के विवाद में किशोर की हत्या

3 अक्टूबर : महाराजगंज के मोहन बाजार में मोबाइल दुकान से 1.50 लाख की लूट

6 अक्टूबर : बड़हरिया के ज्ञानी मोड़ पर सेल्समैन से लूट

10 अक्टूबर : दरौली में बाइक सवार अपराधियों ने वृद्धा से रूपये छीने

11 अक्टूबर : भगवानपुर के सकरी गांव में किशोर को गोली मारी

17 अक्टूबर : हुसैनगंज के सिधवल में महिला को बंधक बना लूट

20 अक्टूबर : भगवानपुर के बड़गांव मे युवक की हत्या

2 नवंबर : महाराजगंज में लाईनमैन से लूट

3 नवंबर : दरौली के पूनक में जमीन विवाद में हत्या

10 नवंबर : घर के सामने फायरिंग कर पालनगर निवासी मोबाइल विक्रेता से लूट

12 नवंबर : आंदर के अर्कपुर में मासूम की हत्या

13 नवंबर : दारौंदा के रामगढा में वृद्ध की हत्या

13 नवंबर : रघुनाथपुर के पतार में हार्डवेयन व्यवसायी की हत्या

15 नवंबर : पचरूखी में व्यवसायी सह भट्ठा संचालक का अपहरण

15 नवंबर: हुसैनगंज के सिधवल निवासी टैम्पों चालक की हत्या

15 नवंबर : पचरूखी में शिक्षक के घर लाखों की चोरी

16 नवंबर : पचरूखी अप्रवासी इंजीनियर व बड़हरिया में लूट

25 नवंबर : पचरूखी के अपहृत व्यवसायी का शव मिला

25 नवंबर : दारौंदा के रंगड़गंज में प्राइवेट डाक्टर को मारी गोली

30 नवंबर : भगवानपुर हाट के सकरी बाजार में ग्रामीण बैंक में लूट

1 दिसंबर : सिवान के मुफस्सिल थाने के नवलपुर के समीप कार्यपालक सहायक को मारी गोली

3 दिसंबर : महाराजगंज के रामगढ़ा सर्वोदय विद्यालय के समीप वृद्ध का शव मिला

3 दिसंबर : जीबीनगर के दीनदयालपुर निवासी से लूट

6 दिसंबर : महाराजगंज में पीएचसी कर्मी के घर डाका

7 दिसंबर : आंदर के मितवार में युवक को मारा चाकू

9 दिसंबर : मैरवा में मिठाई दुकानदार की गोली मार हत्या

13 दिसंबर : दारौंदा के सवान विग्रह में पूर्व सैनिक के घर डाका

14 दिसंबर : बसंतपुर के पड़ौली उज्जैन टोला में दुकानदार से लूट

15 दिसंबर : हुसैनगंज के कुतुबछपरा के दो घरों में 20 लाख का डाका

18 दिसंबर : दारौंदा के रगड़गंज में डाक्टर से फिर मांगी 50 हजार की रंगदारी

18 दिसंबर : महाराजगंज के एसबीआई के ग्राहक सेवा केन्द्र से 3.90 लाख छीने

22 दिसंबर : जीबीनगर थाना क्षेत्र के भेलपुर चाड़ी गांव निवासी इंजीनियर छात्र की फंदे से लटका कर हत्या

------------

जर्जर व किराए के भवन में रहना मजबूरी

जिलेवासियों की सुरक्षा के लिए जिले में तैनात पुलिस पदाधिकारी व कर्मी अपराधी से कम जर्जर भवन से ज्यादा सहमे दिखाई देते है। हो भी क्यों न जिले के अधिकांश थाने ऐसे है, जिन्हें स्थापना काल से एक अदद भवन का इंतजार है। वह किराए के या फिर दूसरे भवन में संचालित हो रहे है। जमीन के अभाव में उनका अपना भवन नहीं बन पा रहा है। वह जिस भवन में रह रहे है वह पूरी तरह से जर्जर व क्षतिग्रस्त होने के कगार पर है। इनमें से अधिकांश भवनों का निर्माण कार्य शुरू है।

विभिन्न थानों के भवन की स्थिति

थाना भवन हालात

दारौंदा निजी जर्जर

महाराजगंज निजी बेहतर

भगवानपुर किराए काफी जर्जर

बसंतपुर निजी बेहतर

लकड़ीनबीगंज सामुदायिक भवन बेहतर

सराय ओपी चीनी मिल परिसर जर्जर

जीबीनगर मठ के जमीन जर्जर

गोरेयाकोठी निजी जर्जर

जामो सामुदायिक भवन जर्जर

बड़हरिया निजी बेहतर

पचरूखी ग्राम कचहरी भवन जर्जर

नौतन निजी जर्जर

जीरादेई अस्पताल भवन ठीक

मैरवा निजी खपरैनुमा भवन

गुठनी निजी बढि़या

दरौली निजी बेहतर

हसनपुरा गंडक विभाग के भवन बेहतर

रघुनाथपुर निजी बेहतर

आंदर निजी बेहतर

असांव गंडक विभाग जर्जर

सिसवन निजी जर्जर

चैनपुर ओपी मंदिर बेहतर

धनौती ओपी मठ की जमीन जर्जर

----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.