Move to Jagran APP

नहीं थम रहा जवानों की शहादत का आक्रोश, तीसरे दिन भी सड़कों पर उतरे लोग

जाटी, सिवान : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले शहीद हुए 44 जवानों को श्रद्धांजलि देने का

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Feb 2019 11:39 PM (IST)Updated: Sun, 17 Feb 2019 11:39 PM (IST)
नहीं थम रहा जवानों की शहादत का आक्रोश, तीसरे दिन भी सड़कों पर उतरे लोग
नहीं थम रहा जवानों की शहादत का आक्रोश, तीसरे दिन भी सड़कों पर उतरे लोग

जाटी, सिवान : जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले शहीद हुए 44 जवानों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला नहीं रुक रहा है। तीसरे दिन रविवार को विभिन्न संगठनों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान, आतंकवादी का पुतला दहन किया तथा पाकिस्तानी झंडे को जला आक्रोश व्यक्त किया। लोगों में आतंकवादी एवं पाकिस्तान सरकार के विरुद्ध भारी आक्रोश देखने को मिला।

loksabha election banner

इस दौरान गुठनी सोहगरा, कोहड़वालिया, ओदिखोर, बहेलिया, केलहरूवा, बलुआ, सेमाटार, डरैला सहित दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने जगह-जगह पर कैंडिल मार्च निकाला और पटेल चौक पर एकत्रित होकर पाकिस्तान के पीएम का पुतला दहन किया। इस दौरान आत्मघाती हमले के विरोध में व्यवसायी एवं ग्रामीण रविवार को अपनी दुकानें बंद रखी इसके अलावा कैंडल मार्च कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी तथा इस हमला में घायल शहीदों को शीघ्र स्वस्थ होने का ईश्वर से कामना की। वहीं विधि-व्यवस्था बनाए रखने को जगह-जगह पुलिस बल तैनात रही। वहीं इस घटना को ले पचरुखी बाजार भी बंद रहा। इस मौके पर व्यवसायी दिवाकर ¨सह, ढेला बाबा, महावीर प्रसाद, सुदामा ¨सह सहित सैकड़ों ने आक्रोश व्यक्त किया। प्रखंड के आकोपुर के ग्रामीणों ने कैंडल मार्च निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि देने वालों में चंद्रभूषण मिश्रा, जितेंद्र तिवारी, गुड्डू तिवारी, अशोक तिवारी, किशोर तिवारी,चंचल तिवारी, शनि मिश्रा, शत्रुघ्न साह, सुमित तिवारी, प्रेम तिवारी, मुन्ना कुमार ¨सह, रिजवान अंसारी, शमशेर अंसारी, अमित साह आदि शामिल थे। वहीं माहपुर में युवा नेता अलसउद अहमद सिद्दीकी, अली हैदर खां, अफरोज खान, मो. फहीम सिद्दीकी, एकराम खान,संतोष यादव, वार्ड सदस्य वीरेंद्र मांझी आदि नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल श्रद्धांजलि दी गई। महाराजगंज के मोहन बाजार कैंडल मार्च निकाल फुलेना शहीद स्मारक पहुंच शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर अखिलेश ¨सह, सुभाष ¨सह,¨टकू ¨सह, मानवेंद्र कुमार अभय, मुखिया सुनील ¨सह, भावनाथ ¨सह आदि शामिल थे। गोरेयाकोठी प्रखंड के जगदीशपुर मोड़ पर रविवार को पाकिस्तान के कायराना हमले के विरोध में सर्वदलीय आक्रोश मार्च निकाला गया। साथ ही हाफिज सईद एवं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव लाल प्रसाद, रालोसपा के जिलाध्यक्ष रामदुलार वर्मा,भाजपा के देवेंद्र गिरि, महामंत्री अखिलानंद ¨सह, शिव शंकर यादव, उपाध्यक्ष कुबेर प्रसाद राम,किशोर तिवारी, अनुज प्रसाद, लक्ष्मण पांडेय, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष ओसिहर खां, श्रीभगवान प्रसाद, ध्रुव साह, मनीष कुमार ¨सह, रमेश प्रसाद, दिलीप प्रसाद ¨सह, विक्रमा यादव,भूपेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार सिन्हा, राज किशोर तिवारी, मनीष कुमार ¨सह आदि शामिल थे। बृजेश साह, गुड्डू साह, मुन्ना यादव, रमेश महतो, मोती लाल यादव, आंदर प्रखंड के कशिला पचबेनिया पंचायत के बभनौली गांव में शनिवार की संध्या मुखिया कुमारी किरण एवं उपमुखिया शत्रुघ्न दुबे उर्फ मालिक दुबे की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। वहीं अर्कपुर पंचायत की मुखिया इना बैठा की शोक सभा आयोजित की गई। इस मौके पर बच्चा पांडेय,अवधेश दुबे, विश्वनाथ पांडेय, भीम पांडेय, प्रेम पांडेय, धर्मेंद्र पांडेय, संजय बैठा, हरिनाथ चौहान,रामप्रसाद भगत सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। आंदर प्रखंड के रामघाट पब्लिक स्कूल सह मार्गदर्शन को¨चग सेंटर शिवपुर सकरा के संचालक पप्पू कुमार प्रसाद के नेतृत्व में आक्रोश मार्च निकाला गया। मार्च में रवि ¨सह, नितेश कुमार ¨सह, कुलदीप कुमार यादव, सुजीत गुप्ता सहित सैकड़ों छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

नौतन में मंडल अध्यक्ष अजय कुमार तिवारी उर्फ मंटू बाबा, बीडीसी प्रसिद्ध कुमार, भाजपा नेता योगेंद्र ओझा, मुखिया कृष्णा प्रसाद के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया। वहीं जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित मदरसा के छात्र-छात्राओं ने जदयू नेता करीम रिजवी के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाल कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। बड़हरिया मुख्यालय स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल,सरस्वती शिशु विद्यालय के छात्रों ने बड़हरिया में श्रद्धांजलि यात्रा निकाली गई जो प्रखंड मैदान से शुरू होकर तरवारा रोड, स्टेट बैंक होते हुए जामो चौक, थाना चौक होते हुए बरौली रोड होते हुए डीएवी पब्लिक स्कूल पहुंच श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गई। प्राचार्य अविनाश चंद्र झा, आलोक कुमार, राजीव रंजन,प्रणव कुमार, आनंद कुमार ओझा, दिनेश कुमार, अभिषेक कुमार ¨सह,आदि शामिल थे। इसके अलावा कैंडल मार्च में शौकत अली हाफिजी, सीनेट सदस्य प्रो. महमूद हसन अंसारी, अधिवक्ता मो. मोबीन, मो. जलालुद्दीन, डॉ. शाहिद अली खान,डॉ. अनिल गिरि, अनुरंजन मिश्रा, अनिल मिश्रा, एकबाल अहमद, फैयाज अहमद आदि शामिल थे।जीरादेई के तितरा बाजार, विजयीपुर मोड़, ठेपहा बाजार, मुइयां गांव में कैंडल मार्च निकाल शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर राजद नेता हरेंद्र ¨सह, प्रमोद यादव, नवाब अंसारी, नंदलाल कुशवाहा,श्रीकांत यादव, परमेंद्र शर्मा, हरेराम गिरि, अंकित मिश्रा, संतोष तिवारी, किशन तिवारी, विवेक तिवारी, पवन गुप्ता, प्रशांत कुमार, अनूप कुमार, कृष्ण कुमार, विमलेश पाठक सहित काफी संख्या में व्यवसायी, युवा, बुजुर्ग तथा छात्र मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.