Move to Jagran APP

आज से 1 फरवरी तक निरस्त रहेंगी लिच्छवी सहित कई ट्रेनें

- घने कोहरे एवं खराब मौसम के कारण कई गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण व आवृति में कमी जासंसिवान अगर आप ट्रेन से सफर करने के बारे सोच रहे हैं तो जरा रुक जाइए। ट्रेन से सफर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है क्योंकि घने कोहरे एवं खराब मौसम से होने वाली परिचालनिक कठिनाइयों के कारण कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण आंशिक निरस्तीकरण आवृति में कमी एवं मार्ग परिवर्तन 16 दिसम्बर से

By JagranEdited By: Published: Sat, 14 Dec 2019 06:55 PM (IST)Updated: Sun, 15 Dec 2019 06:15 AM (IST)
आज से 1 फरवरी तक निरस्त रहेंगी लिच्छवी सहित कई ट्रेनें
आज से 1 फरवरी तक निरस्त रहेंगी लिच्छवी सहित कई ट्रेनें

सिवान। सिवान से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अक्सर परेशानी का सामना करना पड़ता है। फिर वो चाहे गर्मी हो या बरसात या फिर ठंड । गर्मी के दिनों में ट्रेनों में भीड़ के कारण टिकट नहीं मिलती है तो ठंड में रेलवे ही खराब मौसम का हवाला देकर इस रुट की कई ट्रेनों को निरस्त कर देता है। शनिवार को भी वाराणसी मंडल द्वारा कई ट्रेनों के निरस्तीकरण की सूचना जारी की गई। इनमें सिवान होकर नई दिल्ली व अन्य जगहों पर जाने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं जो आज से अगले वर्ष जनवरी तक पूरी तरह से निरस्त रहेंगी। इतना ही नहीं कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन भी 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कर दिया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पूर्ण निरस्तीकरण में गाड़ी संख्या 14006 आनंद बिहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशनों से 16 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक निरस्त रहेगी। 14005 सीतामढ़ी-आनंद बिहार लिच्छवी एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 01 फरवरी तक, गाड़ी संख्या 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस 17 दिसंबर से 31 जनवरी 2020 तक एवं गाड़ी संख्या 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस 19 दिसंबर से 03 फरवरी 2020 तक निरस्त रहेगी । वहीं कुछ ट्रेनों को विशेष तिथियों पर निरस्त किया गया है जिनमें गाड़ी संख्या 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार 17,24 व 31 दिसंबर एवं 07,14,21 व 28 जनवरी 2020 को बरौनी से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार 18 व 25 दिसम्बर एवं 01,08,15,22

loksabha election banner

व 29 जनवरी 2020 को लखनऊ स्टेशन से निरस्त रहेगी। 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार यथा 17,24 व 31 दिसम्बर एवं 07,14,21 व 28 जनवरी 2020 को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से निरस्त रहेगी। 12524 नई दिल्ली -न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार 18 व 25 दिसम्बर एवं 01,08,15,22 व 29 जनवरी,2020 को नई दिल्ली स्टेशन से निरस्त रहेगी। 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार यथा 17,19,21,24,26,28 व 31 दिसम्बर एवं 02,04,07,09,11,14,16,18,21,23,25,28 तथा 30 जनवरी को अपने ओरिजनेटिग

स्टेशन लखनऊ से निरस्त रहेगी ।15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार यथा 18,20,22,25,27 व 29 दिसंबर एवं 01,

03,05,08,10,12,15,17,19,22,24,26,29 तथा 31 जनवरी 2020 को अपने ओरिजनेटिग छपरा जंक्शन से निरस्त रहेगी । 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल प्रत्येक सोमवार एवं बृहस्पतिवार यथा 16,19,23,26 व 30 दिसम्बर एवं 02,06,09,13,16,20,23,27 व 30 जनवरी 2020 को ग्वालियर से निरस्त रहेगी ।

11123 बरौनी-ग्वालियर मेल प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार यथा 17,20,24,27 व 31 दिसंबर तथा 03,07,10,14,17,21,24,28 व 31 जनवरी 2020 तक बरौनी जंक्शन से निरस्त रहेगी ।

वैशाली व संपर्क क्रांति पर बढ़ेगा यात्रियों का बोझ

बता दें कि इतनी संख्या में ट्रेनों के निरस्तीकरण के कारण सिवान-गोरखपुर-लखनऊ के रुट के यात्रियों के लिए अब सिवान से वैशाली व संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ही विकल्प के रूप में उपलब्ध रहेगी। जबकि विशेष तिथियों पर कुछ ट्रेनें इस रुट के लिए मिलेंगी। इस कारण इन दोनों में अतिरिक्त यात्रियों का बोझ बढ़ेगा। जबकि इन ट्रेनों में तो अमूमन काफी संख्या में यात्रियों की भीड़ हमेशा रहती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.