सिवान : स्थानीय डॉन बास्को हाई स्कूल के संस्थापक सह निदेशक केके वैद्यायन को ग्लोबल एचिवर्स फाउंडेशन द्वारा शिक्षा और सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भागीदारी के लिए अंतरराष्ट्रीय शिक्षा सम्मान और गोल्ड मेडल द्वारा सम्मानित किया गया।
यह सम्मान समारोह गत 18 अगस्त को बैंकाक (थाईलैंड) के होटल हॉली डे इन में आयोजित किया गया था। इसमें बतौर अतिथि भारत के पूर्व राजदूत डॉ. वीबी सोनी, थाईलैंड के पूर्व उपप्रधानमंत्री कॉर्न दबारंसी के साथ ग्रीस की महारानी इसाबेल लफोर्ग उपस्थित थीं।
निदेशक के सिवान आने पर विद्यालय परिवार द्वारा शनिवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इसमें बच्चों और विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर वैद्यायन ने कहा कि यह सफर इतना आसान नहीं था। विद्यालय को शिखर तक पहुंचाने में कड़ी मेहनत, करनी पड़ी, जिसमें सिवान के लोगों का बहुत बहुत बड़ा योगदान रहा।
क्षेत्र बेहतर शिक्षा देने के लिए वर्ष 1990 में इस विद्यालय की नींव डाली गई थी और आज यह विद्यालय जिले का गौरव बना है। बच्चों को संघर्षों से लड़कर मंजिल पाने की सलाह दी। साथ ही थाईलैंड से जुड़ी यादों को बच्चों के साथ साझा किया। समारोह का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजू रामचंद्रन के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।