Move to Jagran APP

आरआरबी एनटीपीसी में बदलाव को लेकर बिहार बंद का दिखा आंशिक असर

सिवान। रेलवे भर्ती बोर्ड के नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी एग्जाम (एनटीपीसी) के नतीजों के खिलाफ

By JagranEdited By: Published: Fri, 28 Jan 2022 05:55 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jan 2022 05:55 PM (IST)
आरआरबी एनटीपीसी में बदलाव को लेकर बिहार बंद का दिखा आंशिक असर
आरआरबी एनटीपीसी में बदलाव को लेकर बिहार बंद का दिखा आंशिक असर

सिवान। रेलवे भर्ती बोर्ड के नान टेक्निकल पापुलर कैटेगरी एग्जाम (एनटीपीसी) के नतीजों के खिलाफ छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसको लेकर राजद, सीपीआई, कांग्रेस सहित महागठबंधन द्वारा शुक्रवार को बुलाए गए बिहार बंद का जिले में आंशिक असर देखने को मिला। सुबह में अन्य दिनों की अपेक्षा गाड़ियों का परिचालन दूसरे जिले में होता रहा, लेकिन 10 बजे के बाद महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया। इससे वाहन चालकों ने अपनी अपनी गाड़ियों को जगह जगह रोक दिया। राजद कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री सह सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी के नेतृत्व में शहर में मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। वहीं दूसरी ओर छात्र संगठन आइसा व नौजवान संगठन इंकलाबी नौजवान सभा के कार्यकर्ताओं ने विधायक अमरजीत कुशवाहा के नेतृत्व में जेपी चौक पर पहुंचकर बंद को सफल बनाने की कोशिश की। माले कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क बैठ कर नारेबाजी की, हालांकि दोपहर बाद सबकुछ सामान्य हो गया ओर बंद का व्यापक असर नहीं रहा।

loksabha election banner

प्रदर्शन के दौरान अपने संबोधन में पूर्व मंत्री सह सदर विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा बेरोजगारों के खिलाफ बड़ी साजिश की जा रही है। विरोध करने पर तानाशाही रवैया अपनाकर छात्रों व नौजवानों की बर्बरतापूर्वक पिटाई भी की जा रही है। राजद नौजवानों पर हो रहे अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाता रहेगा। विधायक अमरजीत कुशवाहा ने कहा कि आरआरबी एनटीपीसी की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली तथा ग्रुप डी की परीक्षा में तुगलकी फरमान के खिलाफ आंदोलनरत अभ्यर्थियों पर बर्बर दमन, लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले, मुकदमा व गिरफ्तारी के खिलाफ मोदी सरकार द्वारा रेलवे की नौकरियों को खत्म कर उसे प्राइवेट सेक्टर के हवाले करने के खिलाफ उठ खड़े हुए व्यापक छात्र-युवा आंदोलन के समर्थन में बंद का आह्वान किया गया था।

बंद के दौरान ये रहे उपस्थित :

बंद के दौरान प्रमुख रूप से राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, लीलावती गिरि, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, ओसीहर यादव, हरेंद्र सिंह पटेल, परवेज आलम, शैलेंद्र यादव, विपिन यादव, रिजवान अहमद, कृष्ण मुरारी, उपेंद्र यादव, शैलेश यादव आइसा नेता इंद्रजीत कुशवाहा, प्रिस सिंह, रंजीत कुशवाहा, अभय श्रीवास्तव, संदीप कुमार, इनौस नेता सतेंद्र चौहान, जगजीतन शर्मा, सनाउल्लाह खान, स्वर्णिमा सिंह, कुंती यादव, शशि कुमार, नीरज यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

एसडीओ, एसडीपीओ सहित नगर थाना की पुलिस रही मुस्तैद :

बिहार बंद के दौरान सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय, नगर इंस्पेक्टर जयप्रकाश पड़ित सहित पुलिस बल के जवान मुस्तैद दिखे। हालांकि बंद के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। बंद में शामिल नेता व कार्यकर्ता शांतिपूर्ण तरीके से कोविड गाइडलाइन का अनुपालन करते हुए विरोध जता रहे थे।

------------------

बंद के दौरान लगा रहे थे सरकार विरोधी नारे

संसू, भगवानपुर हाट (सिवान) : आरआरबी-एनटीपीसी के खिलाफ छात्रों के आह्वान पर उनके समर्थन में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने एनएच 331 पर प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य बाजार में टायर जलाकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तथा रेलमंत्री से एनटीपीसी/आरआरबी के परीक्षा परिणाम में हुई धांधली को जांच कराते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्वक की गई लाठीचार्ज की भी निदा की गई। मौके पर शैलेश कुमार, मुंजेश्वर प्रसाद, अशोक राय, दीपक कुमार, दिव्यांशु कुमार, प्रदीप ठाकुर, असगर अली, बिदालाल ठाकुर, मनान अली, कमल किशोर ठाकुर आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.