Move to Jagran APP

ज्वाइन करते ही एसपी ने राकेश झा मर्डर केस की मंगवाई फाइल, आइओ तलब

सीतामढ़ी । नए एसपी हरकिशोर राय ने शनिवार को जैसे ही योगदान दिया उनसे मिलने वाले फरिया

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Apr 2021 12:31 AM (IST)Updated: Sun, 11 Apr 2021 12:31 AM (IST)
ज्वाइन करते ही एसपी ने राकेश झा मर्डर केस की मंगवाई फाइल, आइओ तलब
ज्वाइन करते ही एसपी ने राकेश झा मर्डर केस की मंगवाई फाइल, आइओ तलब

सीतामढ़ी । नए एसपी हरकिशोर राय ने शनिवार को जैसे ही योगदान दिया उनसे मिलने वाले फरियादियों की लाइन लग गई। पहले फरियादी राकेश झा हत्याकांड केस को लेकर मां, पत्नी व भाई थे। एसपी को राकेश झा की मां, पत्नी व भाई ने बताया 6 मार्च को कैसे राकेश झा को बैरगनिया में सरेशाम मौत के घाट उतार दिया गया। इस पूरे प्रकरण में अपराधियों के साथ-साथ पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए। एसपी ने उनकी बातें ध्यान से सुनी। उनके आवेदन को सरसरी निगाह से पढ़ने के बाद इस हत्याकांड में नए सिरे से जांच के लिए एसडीपीओ सदर रमाकांत उपाध्याय को उन्होंने इंडोर्स किया। केस के आईओ को 15 मार्च को फाइल के साथ उन्होंने तलब किया। स्वजनों ने इसको राजनीतिक हत्याकांड करार देते हुए अपराधियों के साथ कई अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं, जिनकी संलिप्तता का उन्हें संदेह है। एसपी ने इस बारे में कहा कि उनके स्तर पर इस घटना की गहन और निष्पक्ष जांच की जाएगी। एसपी से मिलकर निकलने के बाद मृतक राकेश झा की मां विभा देवी, पत्नी श्रद्धा झा व भाई राजू झा ने बताया कि एसपी से मिलने के बाद पुलिस पर भरोसा एकबार फिर जाग उठा है। अब लगता है कि नए एसपी से उन्हें इंसाफ मिलेगा। गौरतलब है कि 6 मार्च की देर शाम बैरगनिया रेलवे स्टेशन के पूर्वी रेल फाटक के समीप पचटकी यदू गांव निवासी राकेश झा की सरेशाम गोलियों से छलनी कर दी गई। खदेड़ते हुए उनपर ताबड़तोड़ गोली चलाई जाती रही। इस दौरान राकेश ने गिरते-पड़ते भागकर नगर स्थित राज होटल में छुपने की कोशिश करनी चाही। अपराधी वहां भी पहुंचकर फायरिग करने लगे। इस कारण गोली लगने से उनकी मौत हो गई। यह हाई प्रोफाइल मर्डर केस एनडीए नेताओं के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरबार में भी पहुंचा। उसके बाद उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए। नतीजतन बैरगनिया की थानाध्यक्ष अमिता सिंह को तुरंत लाइन हाजिर किया गया। राकेश झा की मां ने कहा कि इंसाफ के लिए पटना से दिल्ली तक संघर्ष करेंगी। बैरगनिया समेत पूरे जिले के लोग उन्हें न्याय दिलाने में साथ हैं। कहती है कि राकेश झा कोई क्रिमिनल नहीं था। वह बजरंग दल का सच्चा कार्यकर्ता व लोगों को हमदर्द था।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.