Move to Jagran APP

अगस्त क्रांति दिवस पर किसानों ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन

सीतामढ़ी। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत अगस्त क्रांति दिवस पर हजारों किसान-मजदूरों ने सीतामढी़ समाहरणालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 09 Aug 2021 11:35 PM (IST)Updated: Mon, 09 Aug 2021 11:35 PM (IST)
अगस्त क्रांति दिवस पर किसानों ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन
अगस्त क्रांति दिवस पर किसानों ने समाहरणालय पर किया प्रदर्शन

सीतामढ़ी। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत अगस्त क्रांति दिवस पर हजारों किसान-मजदूरों ने सीतामढी़ समाहरणालय पर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। मौके पर किसान-मजदूरों ने नरेन्द्र मोदी-किसान विरोधी-गद्दी छोडो़,कौन बनाता हिन्दुस्तान-भारत का मजदूर-किसान,खेती का कारपोरेटीकरण बंद करो,एम एसपी पर कानून बनाओ तथा तीनो काला कृषि कानून रद्द करो के सवाल पर जमकर नारेबाजी की।किसान नेताओं ने कहा कि सडक से संसद तक किसानों के सवाल पर संघर्ष जारी है 600से अधिक किसानों की शहादत हो चुकी है फिर भी किसान विरोधी निरंकुश केन्द्र तथा बिहार सरकार कारपोरेट के साथ खडी़ है। किसान-मजदूरों के हकमारी के खिलाफ हमारा संघर्ष और तेज होगा। इस मौके पर समाहर्ता को राष्ट्रीय तथा स्थानीय मुद्दों पर 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया। पांच सदस्यीय शिष्टमंडल के साथ समाहर्ता ने बिन्दूबार वार्ता की। समाहरणालय पर हीं उपस्थित किसान मजदूरों को घटक संगठन संयुक्त किसान संघर्ष मोर्चा, किसान सभा, अभा किसान सभा, जय किसान आन्दोलन के किसान नेताओं डा.आनन्द किशोर,जयप्रकाश राय, प्रो.दिगम्बर ठाकुर,जलंधर यदुबंशी,वरिष्ठ नेता शफीक खां,अधिवक्ता रामपदारथ मिश्र, संजय कुमार, जीवनाथ शाफी,आलोक कुमार सिंह, नेयाज अहमद सिद्दीकी, बैद्यनाथ हाथी, केदारशर्मा, विश्वनाथ बुन्देला, मो.मुर्तजा,गणेश गुप्ता, ग्यासुद्दीन,उमेश कुमार सिंह, नन्हे खां, डा. मंसूर आलम, पारसनाथ सिंह, देवेंन्द्र प्रसाद यादव, मदन राय, ताराकांत झा,जमला- रूसुलपुर कटाव क्षेत्र के नेता राघवेन्द्र कुमार सिंह,रामबाबू सिंह,महेश झा,ओमप्रकाश,भोला बिहारी,इन्दिरा देवी,रामपुकार साह,विजय कुमार सिंह,इंटक के दिलीप पाण्डेय,विजय राठौर,महेश झा,सुरेश बैठा,मो.नुरैन,नरेश झा, अशोक कुमार सिंह,राजकिशोर ठाकुर, अधिवक्ता संजय बीररख, उमाशंकर सिंह, राकेश कुमार सिंह, हंसराज दास, देवकी दास, लक्ष्मण मंडल, उमेश मिश्र, चन्दन पासवान, नरेश पासवान, नवीन सिंह,रामनरेश यादव,संजीव झा, मृत्युंजय कुमार,विनोद कुमार,बीरेन्द्र प्रसाद, पप्पूभगत, रामशीष ठाकुर, रामेशवर मंडल, सुशीला देवी ने अपने विचार व्यक्त किए।

prime article banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.