Move to Jagran APP

संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सुप्पी में अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने किया मंथन

सीतामढ़ी। सुप्पी प्रखंड सभागार में अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख तेतरी देवी की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 20 May 2022 12:24 AM (IST)Updated: Fri, 20 May 2022 12:24 AM (IST)
संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सुप्पी में अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने किया मंथन
संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर सुप्पी में अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने किया मंथन

सीतामढ़ी। सुप्पी प्रखंड सभागार में अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख तेतरी देवी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी एवं पर्यवेक्षण के लिए प्रखंड स्तरीय अनुश्रवण सह निगरानी समिति का गठन किया गया। बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी सनी सौरभ ने कहा कि बाढ़ से पूर्व हमें तैयारी करने की आवश्यकता है ताकि हम सभी मिलकर बाढ़ के समय किसी भी विकट परिस्थिति से निपट सकें। उन्होंने सभी पंचायत के मुखिया से कहा कि अभी पूरे प्रखंड में हमारे पास सिर्फ 3 नाव है, वह भी निजी है जिसका एग्रीमेंट किया हुआ है। जिसमें से दो नाव जमला में और एक अख्ता में है। मगर यह पर्याप्त नहीं है अथवा उन्होंने उपस्थित जनप्रतिनिधियों से अपने माध्यम से नाव की व्यवस्था करने को कहा। बाढ़ के दौरान कई ऐसी जगहों पर जाना काफी मुश्किल होता है इसलिए प्रखंड क्षेत्र के ट्रैक्टर मालिकों की सूची की भी मांग की गई। ताकि विकट परिस्थिति में उनकी मदद ली जा सके। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में कई ऐसे पंचायत हैं जहां नाव की आवश्यकता बाढ़ के समय पड़ती है। बाढ़ के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों अवश्य ध्यान रखें कि किस जगह पर राहत शिविर की आवश्यकता है और किन जगहों पर सामुदायिक रसोई की। ऐसे जगहों को चिन्हित कर वहां सामुदायिक रसोई चलाई जाए। जिन जगहों पर सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की जाएगी उन जगहों पर निर्धारित दर 40 रुपये एक टाइम का भुगतान किया जाएगा। बीडीओ ने कहा कि इस बार प्रखंड से ही आपदा के समय में सूखा राशन का वितरण किया जाएगा बाढ़ के मद्देनजर सभी मुखिया पंचायत स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक भी करवा ले। और जल्द इसकी जानकारी दें। अंचलाधिकारी रामजी प्रसाद केसरी ने कहा कि प्रखंड में ऐसे कई पंचायत है जहां बाढ़ के समय में भयावह स्थिति उत्पन्न हो जाती है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता बरहरवा पंचायत के जमला वार्ड एक और दो की है। जिसमें पिछले साल हुए कटाव के बाद भी सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ऐसे ही अन्य कई पंचायत है जहां बाढ़ के दौरान जलजमाव की समस्या बनी रहती है और लोगों का आवागमन बिल्कुल ठप हो जाता हैं। सीओ रामजी प्रसाद केसरी ने बताया कि दो हजार पॉलिथीन सीट प्रखंड में उपलब्ध है और तीन हजार पॉलिथीन सीट की मांग की गई है। जैसी आवश्यकता होगी लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा। बीडीओ ने एमओ को कहा कि डीलरों की बैठक कर यह सुनिश्चित करें कि बाढ़ के दौरान समय से राशन का वितरण हो। संभावित बाढ़ के पूर्व तैयारी के लिए पंचायतवार नोडल पदाधिकारी व प्रभारी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई। बैठक में उपस्थित मुखिया को बाढ़ से पूर्व पंचायत स्तरीय अनुश्रवण सह निगरानी समिति की बैठक आयोजित करने को कहा गया। भाजपा कार्यसमिति सदस्य श्यामचंद्र सिंह ने अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि इस बैठक में सभी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि सामान हैं इसलिए सभी को एक साथ बैठना चाहिए। जल संसाधन विभाग के अधिकारी को अनुपस्थित दिख कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष शंभू शंकर भोला ने कहा कि जिस आपदा कि हम बात कर रहे हैं उससे निपटने वाले ही अनुपस्थित हैं यह गैर जिम्मेदाराना रवैया नहीं चलेगा। साथ ही विद्युत विभाग के जेई की अनुपस्थिति को लेकर भी जनप्रतिनिधियों ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित सभी प्रतिनिधियों स्पष्टीकरण मांगा जाए। मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि नागेंद्र राय, सांसद प्रतिनिधि अमोद कुमार पिटू ,मुखिया संघ अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, ससौला पंचायत के मुखिया हेमंत मिश्रा, मुखिया विजय पासवान, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शंभू शंकर भोला, समेत सभी विभागों के प्रतिनिधि एवं सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.