बंद समर्थकों ने बज्र वाहन व मेहसौल ओपी की गाड़ी को रोकने का किया प्रयास
कड़ाके की ठंड के बावजूद वाम दल के कार्यकर्ता व नेता भाकपा कार्यालय में सुबह एकत्रित होकर शहर को बंद कराने पैदल मार्च करते निकल पड़े।

सीतामढ़ी। कड़ाके की ठंड के बावजूद वाम दल के कार्यकर्ता व नेता भाकपा कार्यालय में सुबह एकत्रित होकर शहर को बंद कराने पैदल मार्च करते निकल पड़े। भाकपा के जिला मंत्री जयप्रकाश राय, भाकपा माले के नेयाज अहमद सिद्दीकी व माकपा के मदन राय के संयुक्त नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने मेहसौल चौक, किरण चौक, महंत साह चौक, सोनापट्टी, जानकी स्थान तक जुलूस निकाल कर दुकानों को बंद कराया। बंद कराने में भाकपा के बैद्यनाथ हाथी, रामबाबू सिंह, वासुदेव दास, उमाशंकर सिंह, मौजेलाल शर्मा, रामेश्वर मंडल, माले के इम्तियाज, नंद किशोर यादव, सदीक अंसारी, सुरेश बैठा, विश्वनाथ बुंदेला, भरत सिंह, एवाईएफ के ग्यासुद्दीन, अतुल बिहारी मिश्र, बाबर, नवीन कुमार सिंह, मुस्तफा, सादिर, नवीन कुमार सिंह, अनवर अंसारी, प्रभाकर झा, महेश झा, राजकिशोर ठाकुर, बाबर आलम आदि शामिल थे। शहर के मेहसौल चौक पर जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। चौक पर जन अधिकार पार्टी, स्वराज इंडिया, अल्पसंख्यक एकता मंच, एआइएसएफ, राकांपा कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में शामिल हुए। इस दौरान कुछ बंद समर्थकों ने बज्रवाहन व मेहसौल ओपी की गाड़ी को भी रोकने का प्रयास किया। मेहसौल चौक के पास टायर जला कर आवागमन बाधित कर दिया। इस दौरान बंद समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की। बाद में बंद समर्थक जुलूस की शक्ल में अल्पसंख्यक समाज के विरोध मार्च में शामिल होकर डुमरा स्टेडियम पहुंचे। बंद के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। इस दौरान सभी वाहनों का परिचालन ठप रहा। बंद के समर्थन में पूर्व राजद सांसद सीताराम यादव, स्थानीय विधायक सुनिल कुशवाहा कार्यकर्ताओं के साथ मेहसौल चौक पर जमे रहे। वहीं, जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष सैयद एहतेशामुल हक के नेतृत्व में प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह यादव, सचिव दिलीप खिरहर, अवध किशोर यादव, युवा अध्यक्ष रजनीश यादव, प्रेम यादव, कुणाल, विकास पासवान, अजित मंडल, श्याम कुमार, फिरोज, संजय यादव, धर्मेंद्र कुशवाहा व बिकाउ दास सहित कार्यकर्ताओं ने मेहसौल चौक जाम कर बंद को समर्थन दिया। बंद के समर्थन में स्वराज इंडिया के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार मिश्रा, वरिष्ठ नेता आफताब अंजुम बिहारी, भोला बिहारी, पृथ्वी राज कुमार, कपिल सागर, शाहिद अली, आजाद अंसारी, सरफराज आलम, इरशाद आलम, अमिरूल, आलमगीर, चंदेश्वर सिंह कुशवाहा, ब्रजेश कुमार शाही, निलेश कुमार व अजय कुमार चौधरी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बंद के समर्थन में मेहसौल चौक, किरण चौक, गांधी चौक, सराबगी चौक, चंद्रशेखर आजाद चौक, कारगिल चौक होते हुए डुमरा स्टेडियम तक मार्च किया। वाम दल के बिहार बंद के समर्थन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष विमल शुक्ला के निर्देश पर जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार तिवारी, परवेज आलम अंसारी, डॉ:मोबिनुल हक, अंजारूल हक तौहीद, अशेश्वर राय, संजय कुमार, मनीष शुक्ला शामिल हुए।
Edited By Jagran